रामगढ़: रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिके के प्रारूप में रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन दिखेगा. जिसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद जयंत सिन्हा ने किया. जयंत सिन्हा ने कहा कि जो प्राचीन धरोहर हैं, उसको संवारने के लिए बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है. ताकि विरासत आने वाली पीढ़ी को मिल सके.
जयंत सिन्हा ने बताया कि बीजेपी सरकार ने महज 8 महीने से कम समय में रामगढ़ रेलवे स्टेशन को नया प्रारूप दिया है. ताकि यहां पहुंचने वाले यात्री रामगढ़ की विरासत को देख सकें. उन्होंने केंद्र सरकार के 5 साल के कार्यकाल का जिक्र किया.
जयंत सिन्हा ने कहा कि बीजेपी सरकार कनेक्टिविटी को लेकर बहुत तेजी के साथ काम कर रही है. इसी के कारण हर गांव को सड़क के माध्यम से शहर से जोड़ा जा चुका है. इस मौके पर रेलवे के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.