रामगढ़: जिले के सदर ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के कर्मचारी तिरपाल लगाकर काम कर रहे हैं. अंचल कार्यालय भवन की हालत इतनी खराब है कि बरसात के समय छत से पानी टपकता है, जिससे जरूरी कागजात के बर्बाद होने का डर बना रहता है.
ये भी पढें-रांचीः स्कूल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही, 18 विद्यार्थियों का भविष्य बर्बादी की कगार पर!
टपकती रहती है छत
कर्मचारी बताते हैं कि लगातार छत से पानी की बूंदे गिरती रहती हैं, ऐसे में काम करना मुश्किल हो रहा है और जरूरी कागजातों के भींगने का भी डर बना रहता है. इसलिए उन्हें तिरपाल लगाकर काम करना पड़ रहा है. कार्यालय आने वाले ग्रामीण भी अंदर जाने के समय ऊपर देख कर जाते हैं कि कहीं छज्जा उनके सर पर गिर न जाए.
3 साल से बदहाल है भवन
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 3 साल से भवन इसी हालत में है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हालांकि उन्होंने बताया कि नए भवन के लिए प्रपोजल भेज दिया गया है. जिस प्रखंड मुख्यालय के भरोसे सैकड़ों गांवों के विकास का पैमाना मापा जाता है. उसकी ही हालत इतनी खराब है, तो आने वाले दिनों में गांव का भविष्य कैसा होगा.