रामगढ़: जिले के भरकुंडा थाना में पदस्थापित एएसआई नरेंद्र प्रसाद ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाना बनाया है, जिसे गाकर वो लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. गाने की बोल हैं...आई है इस दुनिया में बीमारी जिसका नाम है कोरोना तुम इससे डरो ना...इस गाने को गाकर नरेंद्र प्रसाद लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की अपील कर रहे हैं.
जहां पुलिस की लाठी, डंडा, केस मुकदमा और कड़ी कार्रवाई काम नहीं आई. वहां एएसआई नरेंद्र प्रसाद के इस नए अंदाज का लोगों में असर दिखने लगा है. एसआई नरेंद्र प्रसाद माइक लेकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि स्वर्गवासी होने से अच्छा है कुछ दिनों के लिए एकांतवासी हो जाएं, घर में ही रहें सुरक्षित रहें यह दुनिया के इतिहास का पहला विश्वयुद्ध होगा जिसे घर में बैठ कर ही जीता जा सकता है.
इसे भी पढे़ं:- रामगढ़: लॉकडाउन के कारण देसी फ्रीज की बिक्री पर असर, घर चलाना हो रहा है महंगा
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग को लेकर जिला पुलिस प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है. पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. वहीं दूसरी ओर भुरकुंडा थाना के प्रभारी रघुनाथ सिंह अपने थाना में पदस्थापित एसआई नरेंद्र प्रसाद के साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को समझाने के लिए एक अलग ही तरीका अपना रहे हैं, जिसका अच्छा खासा असर भी भुरकुंडा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. रामगढ़ जिला के लोग स्वस्थ रहें इसके लिए 24 घंटे जिला पुलिस प्रशासन के जवान और अधिकारी सड़क पर ड्यूटी कर रहे हैं.