दुमका: अंतररार्ष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुमका के गांधी मैदान में झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने शहरवासियों के साथ योगाभ्यास किया. इसके साथ ही कोजरमा में शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने लोगों से नियमित योग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि योगाभ्यास स्वस्थ रहने के लिए काफी जरूरी है.
वहीं, कोडरामा में पंतजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया. इस दौरान योग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया.
पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम वन में योग दिवस मनाया गया. यहां स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन के आला अधिकारी, पुलिस प्रशासन पदाधिकारी, सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारी शामिल हुए.
जमशेदपुर में शहर और आस पास क्षेत्रों मे गुरूवार की शाम से हो रही भारी बारिश के कारण गोपाल मैदान मे होने वाले कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने देर रात रद्द कर दिया. इस कार्यक्रम को कीनन स्टेडियम के पास स्थित मोहन आहूजा इंडोर स्टेडियम में किया गया.
रामगढ़ में सिद्धू कान्हू मैदान रामगढ़ में बड़ी संख्या में लोगों ने पर्यावरण बचाव के लिए पांच-पांच पौधा लगाने और जन संरक्षण करने के लिए शपथ ली. साथ ही निरोग रहने के लिए निरंतर योग करने की भी लोगों ने शपथ ली. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि काम की मारामारी के बीच रोजाना थोड़ा सा समय योग और व्यायाम के लिए निकाल ले, तो अनेक शारीरिक परेशानियों से खुद बचा जा सकेंगे.
इसके साथ ही जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अधिकारियों संग लोगों ने योग किया और जीवन में इसे अपनाने का संकल्प लिया. इस मौके पर विधायक जयप्रकाश भोक्ता, उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अखिलेश वारियर समेत अधिकारियों व समाज के हर तबके के लोगों ने करे योग रहे निरोग के संकल्पों को दोहराया.