रामगढ़ः जिला प्रशासन योग में अलग पहचान बनाने में लगा हुआ है. 21 जून को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सबसे अधिक लोग योग में भाग लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सके. इसे लेकर जिले में योग जागरूकता का अभ्यास युद्धस्तर पर कराया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले में आए दिन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लोगों को योग विद्या की जानकारी दी जा रही है. पुराने सदर अस्पताल परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. योग के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षण दिया गया. योग प्रशिक्षण शिविर में सहियाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. प्रत्येक दिन कम से कम 20 सहियाओं को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, जमीन पर बैठकर पार्षदों ने जताया विरोध
वहीं, उपायुक्त ने बताया कि संपूर्ण जिले में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक योगाभ्यास के अलावा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिलास्तरीय कार्यक्रम 21 जून को जिला स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जिला कलक्टर ने बताया कि 21 जून को सिद्धू कान्हु मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने के अलावा उसी दिन सभी ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे.