ETV Bharat / state

रामगढ़ में अवैध बालू उठाव में लगे 10 ट्रैक्टर जब्त, बालू कारोबारी फरार - रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा

रामगढ़ में अवैध खनन जारी है. इसका एक बार फिर खुलासा हुआ है. रामगढ़ में अवैध बालू उठाव में लगे 10 ट्रैक्टर प्रशासन ने जब्त किया है. वहीं बालू कारोबारी मौका पाकर भागने में सफल रहे.

Action on illegal sand mining in Ramgarh
रामगढ़ में अवैध खनन
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 1:09 PM IST

रामगढ़ः रामगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे बालू के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई की गई. रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने सिरका दामोदर नदी इलाके में कार्रवाई करते हुए नदी से बालू का उठाव कर रहे लगभग 10 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, हालांकि चालक और बालू के अवैध खनन में लगे कारोबारी भागने में सफल रहे . वहीं 10 से 12 ट्रैक्टर चालक टीम के सामने से वाहन समेत भागने में सफल रहे. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम जब्त वाहनों को थाने ला पाई.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में कीमती पत्थर बरामद, 6 गिरफ्तार


इस समय देश भर में नदियों से बालू पर के उठाव पर रोक लगी हुई है. इसके बावजूद रामगढ़ जिले में बालू कारोबारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दामोदर नदी से बड़े पैमाने पर बालू का उठाव जिले के विभिन्न स्थानों पर हो रहा है. रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इस पर रोक के लिए एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. इस टीम ने कार्रवाई की. इसके तहत दामोदर नदी में सिरका घाट से बालू उठाव कर रहे 10 ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जबकि चालक और कारोबारी भागने में सफल रहे.

देखें पूरी खबर

अवैध खनन के उठाव में जुटे अन्य दर्जनों ट्रैक्टर चालक वाहन समेत भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने छापेमारी दल पर ट्रैक्टर छोड़ने के लिए दबाव भी बनाया. इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. जिला खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है और नदी से बालू उठाव में लगे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. प्रमाणिक ने बताया कि रामगढ़ जिले के किसी भी बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है. इसलिए खनन अवैध है. ऐसे में सभी बालू कारोबारियों पर मामला भी दर्ज कराया जाएगा.

रामगढ़ः रामगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे बालू के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई की गई. रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने सिरका दामोदर नदी इलाके में कार्रवाई करते हुए नदी से बालू का उठाव कर रहे लगभग 10 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, हालांकि चालक और बालू के अवैध खनन में लगे कारोबारी भागने में सफल रहे . वहीं 10 से 12 ट्रैक्टर चालक टीम के सामने से वाहन समेत भागने में सफल रहे. करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम जब्त वाहनों को थाने ला पाई.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में कीमती पत्थर बरामद, 6 गिरफ्तार


इस समय देश भर में नदियों से बालू पर के उठाव पर रोक लगी हुई है. इसके बावजूद रामगढ़ जिले में बालू कारोबारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दामोदर नदी से बड़े पैमाने पर बालू का उठाव जिले के विभिन्न स्थानों पर हो रहा है. रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इस पर रोक के लिए एसडीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. इस टीम ने कार्रवाई की. इसके तहत दामोदर नदी में सिरका घाट से बालू उठाव कर रहे 10 ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जबकि चालक और कारोबारी भागने में सफल रहे.

देखें पूरी खबर

अवैध खनन के उठाव में जुटे अन्य दर्जनों ट्रैक्टर चालक वाहन समेत भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने छापेमारी दल पर ट्रैक्टर छोड़ने के लिए दबाव भी बनाया. इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. जिला खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है और नदी से बालू उठाव में लगे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. प्रमाणिक ने बताया कि रामगढ़ जिले के किसी भी बालू घाट की नीलामी नहीं हुई है. इसलिए खनन अवैध है. ऐसे में सभी बालू कारोबारियों पर मामला भी दर्ज कराया जाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2022, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.