रामगढ़: मांडू प्रखंड के बीडीओ विनय कुमार को एसीबी(ACB) हजारीबाग की टीम ने मंगलवार को 45 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बीडीओ ने मुखिया से चुंबा पंचायत में 15 मुर्गी और बकरी शेड योजना के लिए 45 हजार रुपए घूस की मांग की थी. मुखिया ने इसकी जानकारी एसीबी हजारीबाग की टीम को दी और इसके बाद पूरी कार्रवाई हुई.
यह भी पढ़ें: रांची में बीच चौराहे पुलिस के जवान ने नीलाम कर दी वर्दी की इज्जत, देखिए फिर क्या हुआ
सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम बीडीओ को मांडू प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई है. बीडीओ की गिरफ्तारी की खबर से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले में कोई पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
परेशान मुखिया ने एसीबी से की शिकायत
बताया जा रहा है कि मुखिया की शिकायत पर एसीबी की टीम तीन वाहनों में सवार होकर बीडीओ के सरकारी आवास मांडू आई थी. शिकायत थी कि मांडू बीडीओ विनय कुमार को मंझला चुंबा मुखिया सह मांडू मुखिया संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह से मुर्गी-बकरी शेड योजना के नाम पर घूस मांगी थी. बीडीओ ने प्रति शेड 3 हजार रुपए की मांग की थी. बीडीओ ने घूस नहीं देने पर योजना स्वीकृत नहीं होने की बात कही थी, जिससे परेशान होकर मुखिया ने हजारीबाग एसीबी के एसपी को शिकायत की.
एसीबी की टीम 3 गाड़ियों से सादे लिबास में पहुंची थी. पूरी टीम अलग-अलग जगहों पर एक्टिव मोड में थी. जैसे ही मुखिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को पैसा देकर उनके आवास बाहर निकले वैसे ही एसीबी की टीम मजिस्ट्रेट के साथ उनके घर में घुसी. नोट मिलान के बाद एसीबी की टीम बीडीओ को अपने साथ लेकर चली गई.