ETV Bharat / state

रामगढ़ के सरकारी खाते में ठगों की सेंध, फर्जी चेक से उड़ाए 78 लाख रुपये - फर्जी चेक

जिले में ठगों ने अब सरकारी खाते को निशाना बनाया है. ठगों ने रायपुर और बेंगूसराय से फर्जी चेक लगाकर रामगढ़ जिले के बीडीओ के खाते से 78 लाख रुपये उड़ा लिए. ये पैसे सुभाष काले और बापी तिवारी नाम के व्यक्ति की ओर से निकाले गए. ये पैसे बैंक ऑफ बड़ौदा के सरकारी खाते में इंदिरा आवास और उसके इंटरेस्ट के रुपये में जमा थे.

78 lakh cyber fraud from government account in Ramgarh
रामगढ़ के सरकारी खाते में ठगों की सेंध
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 6:00 PM IST

रामगढ़ः जिले में ठगों ने अब सरकारी खाते को निशाना बनाया है. ठगों ने रायपुर और बेंगूसराय से फर्जी चेक लगाकर रामगढ़ जिले के बीडीओ के खाते से 78 लाख रुपये उड़ा लिए. ये पैसे सुभाष काले और बापी तिवारी नाम के व्यक्ति की ओर से निकाले गए. ये पैसे बैंक ऑफ बड़ौदा के सरकारी खाते में इंदिरा आवास और उसके इंटरेस्ट के रुपये में जमा थे. मामले का पता तब चला जब तिसरी बार गुवाहाटी से इसी खाते से 18 लाख रुपये निकालने के लिए चेक लगाया गया. इस पर जांच की गई, हड़कंप मच गया. इसके बाद रामगढ़ थाने में बुधवार देर रात 2:00 बजे ही रामगढ़ थाने में शिकायत दी गई.

देखें पूरी खबर
दरअसल, रामगढ़ जिले में प्रखंड कार्यालय यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी खाता संचालित है. इसमें इंदिरा आवास और उसके इंटरेस्ट के रुपये में रुपये जमा हैं. 29 जनवरी को इसमें से 7807000 रुपये की अवैध निकासी सुभाष काले और बापी तिवारी नामक व्यक्ति ने रायपुर और बेगूसराय में चेक डाल कर निकासी कर ली. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 3 फरवरी को दोबारा गुवाहाटी में 1800000 रुपये इसी खाते से निकालने के लिए लगाए गए. जब चेक क्लियर होने के लिए पहुंचा, तो शक होने पर पूरे मामले की क्वायरी की गई तो बुधवार को यह पूरा मामला सामने आया. जैसे ही यह मामला सामने आया प्रखंड कार्यालय से लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रात को 2:00 बजे रामगढ़ थाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐनी रिंकी कुजूर ने आवेदन दिया, जिसमें लिखा है कि दो बार में लगभग 78 लाख 7000 हजार रुपये की निकासी अवैध रूप से की गई है. हालांकि अब तक इस पूरे मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की गई है. अभी पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा: भू- अर्जन विभाग के 10 करोड़ फर्जीवाड़ा की होगी जांच, डीसी बनाएंंगे टीम

अफसरों से ताबड़तोड़ पूछताछ
पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री ने रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ अंचल के पदाधिकारी साथ ही साथ बैंक के सीनियर लीगल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को बुलाकर इस पूरे मामले की जानकारी ली. अनुमंडल पदाधिकारी ने अफसरों से पूछा कि कैसे इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. अब तक इस पूरे मामले में अधिक तथ्य सामने नहीं आए हैं. रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से रामगढ़ थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. हर बिंदु पर मामले की तहकीकात अपने स्तर से भी कर रहे हैं. एक-दो दिनों में पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी.


फर्जी चेक से निकासी की आशंकाः लीगल मैनेजर
फर्जी निकासी से जुड़े मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगढ़ शाखा के मैनेजर ने फिलहाल पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. हालांकि जोनल कार्यालय से पहुंची लीगल मैनेजर प्रीति ने बताया कि यह निकासी चेक के माध्यम से की गई है, जिस चेक का जिक्र एफआईआर में किया गया है. वह चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में मौजूद है. इससे यह लगता है कि फर्जी चेक और फर्जी सिग्नेचर कर रुपये की निकासी की गई है. पूरे मामले को देखते हुए जिन दो जगह से निकासी की गई है, वहां के बैंक मैनेजर को निर्देश दिया गया है और वहां पर उन दोनों चेक जमा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. यह मामला प्रक्रियाधीन है. इस मामले में किसकी मिलीभगत है जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. कहा कि बैंक मैनेजर छुट्टी पर थे.


मिलीभगत की जांच होगी
प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐनी रिंकी कुजूर ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद पूरे मामले की तहकीकात की गई और अवैध रूप से निकासी को बताया गया. विभाग के खाते से कुल 7807000 रुपये की निकासी की गई है. विभाग का अपना चेक कार्यालय में सुरक्षित है, जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रामगढ़ थाने में f.i.r. के लिए आवेदन दिया गया है. किसकी मिलीभगत है यह जांच का विषय है.


कब-कब हुई राशि की निकासी

29 जनवरी को दो चेक क्लियर हुए. पहली बार में 35 लाख का और दूसरी बार में 35 लाख 21 हजार का चेक छत्तीसगढ़ के रायपुर से सुभाष काले नाम के व्यक्ति ने बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लगाया था. फिर से बेगूसराय से 2 फरवरी को चेक लगाया. इस तरह 786005 रुपये का चेक क्लियर हो गया. फिर 3 फरवरी को 18 लाख 75 हजार रुपये का चेक गुवाहाटी से वापी तिवारी नाम के व्यक्ति ने बैंक ऑफ बड़ौदा में लगाया. इसके बाद बैंक मैनेजर की ओर से जांच पड़ताल की गई. इस पर मामले का खुलासा हुआ.

रामगढ़ः जिले में ठगों ने अब सरकारी खाते को निशाना बनाया है. ठगों ने रायपुर और बेंगूसराय से फर्जी चेक लगाकर रामगढ़ जिले के बीडीओ के खाते से 78 लाख रुपये उड़ा लिए. ये पैसे सुभाष काले और बापी तिवारी नाम के व्यक्ति की ओर से निकाले गए. ये पैसे बैंक ऑफ बड़ौदा के सरकारी खाते में इंदिरा आवास और उसके इंटरेस्ट के रुपये में जमा थे. मामले का पता तब चला जब तिसरी बार गुवाहाटी से इसी खाते से 18 लाख रुपये निकालने के लिए चेक लगाया गया. इस पर जांच की गई, हड़कंप मच गया. इसके बाद रामगढ़ थाने में बुधवार देर रात 2:00 बजे ही रामगढ़ थाने में शिकायत दी गई.

देखें पूरी खबर
दरअसल, रामगढ़ जिले में प्रखंड कार्यालय यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा में सरकारी खाता संचालित है. इसमें इंदिरा आवास और उसके इंटरेस्ट के रुपये में रुपये जमा हैं. 29 जनवरी को इसमें से 7807000 रुपये की अवैध निकासी सुभाष काले और बापी तिवारी नामक व्यक्ति ने रायपुर और बेगूसराय में चेक डाल कर निकासी कर ली. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 3 फरवरी को दोबारा गुवाहाटी में 1800000 रुपये इसी खाते से निकालने के लिए लगाए गए. जब चेक क्लियर होने के लिए पहुंचा, तो शक होने पर पूरे मामले की क्वायरी की गई तो बुधवार को यह पूरा मामला सामने आया. जैसे ही यह मामला सामने आया प्रखंड कार्यालय से लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रात को 2:00 बजे रामगढ़ थाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐनी रिंकी कुजूर ने आवेदन दिया, जिसमें लिखा है कि दो बार में लगभग 78 लाख 7000 हजार रुपये की निकासी अवैध रूप से की गई है. हालांकि अब तक इस पूरे मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की गई है. अभी पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गढ़वा: भू- अर्जन विभाग के 10 करोड़ फर्जीवाड़ा की होगी जांच, डीसी बनाएंंगे टीम

अफसरों से ताबड़तोड़ पूछताछ
पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री ने रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामगढ़ अंचल के पदाधिकारी साथ ही साथ बैंक के सीनियर लीगल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर को बुलाकर इस पूरे मामले की जानकारी ली. अनुमंडल पदाधिकारी ने अफसरों से पूछा कि कैसे इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है. अब तक इस पूरे मामले में अधिक तथ्य सामने नहीं आए हैं. रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से रामगढ़ थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. हर बिंदु पर मामले की तहकीकात अपने स्तर से भी कर रहे हैं. एक-दो दिनों में पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी.


फर्जी चेक से निकासी की आशंकाः लीगल मैनेजर
फर्जी निकासी से जुड़े मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगढ़ शाखा के मैनेजर ने फिलहाल पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. हालांकि जोनल कार्यालय से पहुंची लीगल मैनेजर प्रीति ने बताया कि यह निकासी चेक के माध्यम से की गई है, जिस चेक का जिक्र एफआईआर में किया गया है. वह चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में मौजूद है. इससे यह लगता है कि फर्जी चेक और फर्जी सिग्नेचर कर रुपये की निकासी की गई है. पूरे मामले को देखते हुए जिन दो जगह से निकासी की गई है, वहां के बैंक मैनेजर को निर्देश दिया गया है और वहां पर उन दोनों चेक जमा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. यह मामला प्रक्रियाधीन है. इस मामले में किसकी मिलीभगत है जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. कहा कि बैंक मैनेजर छुट्टी पर थे.


मिलीभगत की जांच होगी
प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐनी रिंकी कुजूर ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद पूरे मामले की तहकीकात की गई और अवैध रूप से निकासी को बताया गया. विभाग के खाते से कुल 7807000 रुपये की निकासी की गई है. विभाग का अपना चेक कार्यालय में सुरक्षित है, जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रामगढ़ थाने में f.i.r. के लिए आवेदन दिया गया है. किसकी मिलीभगत है यह जांच का विषय है.


कब-कब हुई राशि की निकासी

29 जनवरी को दो चेक क्लियर हुए. पहली बार में 35 लाख का और दूसरी बार में 35 लाख 21 हजार का चेक छत्तीसगढ़ के रायपुर से सुभाष काले नाम के व्यक्ति ने बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में लगाया था. फिर से बेगूसराय से 2 फरवरी को चेक लगाया. इस तरह 786005 रुपये का चेक क्लियर हो गया. फिर 3 फरवरी को 18 लाख 75 हजार रुपये का चेक गुवाहाटी से वापी तिवारी नाम के व्यक्ति ने बैंक ऑफ बड़ौदा में लगाया. इसके बाद बैंक मैनेजर की ओर से जांच पड़ताल की गई. इस पर मामले का खुलासा हुआ.

Last Updated : Feb 4, 2021, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.