रामगढ़: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया, जिसमें से 4 की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
पहली घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार को जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर बैठी 16 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-रांचीः CAA के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं पर पत्थरबाजी मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
दूसरी घटना मांडू थाना क्षेत्र के हेसागड़ा फोरलेन की है, जहां अनियंत्रित होकर एक बोलेरो पलट गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. बोलेरो में सवार लोग हजारीबाग से रांची जा रहे थे. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मांडू अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.