रामगढ़ः विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो गई. वहीं, रामगढ़ विधानसभा और बड़कागांव विधानसभा में विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 50 लोगों ने नामांकन किया है. स्क्रूटनी के बाद सही नामांकन करने वालों को 28 तारीख तक चुनाव चिन्ह दिया जाएगा.
वहीं, रामगढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी और भाजपा प्रत्याशी रणंजय कुमार के साथ-साथ हिंदू समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जेवीएम, झारखंड पार्टी, सीपीआई सहित कई निर्दलीयों ने नामांकन किया. रामगढ़ विधानसभा में कुल 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. वहीं, बड़कागांव विधानसभा में भी 25 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. इसके साथ ही 26 तारीख को स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी होगी और फिर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिया जाएगा.
इधर सभी दलों के नेताओं ने अपने जीत के लिए आश्वासना जताई है. हिंदू समाज पार्टी के प्रत्याशी दीपक सिसोदिया ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है बल्कि दूसरे की लड़ाई उनसे है. कोई विकास की बात कर रहा है तो कोई बदलाव की तो कोई हिंदुत्व की. इस बार चुनाव में हिंदुत्व की जीत होगी. कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ममता देवी ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, विस्थापना और परिवार वाद को लेकर पार्टी चुनाव में उतरी है और इस बार कांग्रेस की ही जीत होगी. जबकि बीजेपी नेता राकेश प्रसाद ने कहा कि कि हम लोग गठबंधन तोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन, आजसू की महत्वाकांक्षा इतनी बढ़ गई थी, जिसके कारण गठबंधन तोड़ना पड़ा और 81 सीट में चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार जो 65 का नारा है वह आने वाले समय में जरूर पूरा होगा.