रामगढ़: जिला में मॉब लिंचिंग में एक युवक की मौत मामले में रामगढ़ पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पांचों पर आरोप है कि भीड़ का हिस्सा बनकर बच्चा चोर की अफवाह के कारण एक अधेड़ की बुरी तरह पिटाई की. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पूरे मामले को लेकर रामगढ़ थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पांच आरोपी सहित 50 से 60 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
क्या थी घटना
गड़के गांव के पास मंगलवार देर शाम गांव से गुजर रहे एक युवक को बच्चा चोर का आरोप लगाकर ग्रामीणों की भीड़ ने लाठी-डंडे, लात, घुसा से मार-मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मुखिया घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
किन-किन लोगों को किया गया है गिरफ्तार
राजू करमाली, गिरधारी भोक्ता, बसंत मुंडा, संतोष महतो और महेंद्र महतो सभी गड़के गांव के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं गिरफ्तारी के बाद थाने पहुंचे आरोपी के परिजनों ने कहा कि वे सभी निर्दोष हैं. पुलिस की ये ज्यादती है.
एसपी ने क्या कहा
एसपी ने बताया कि पांच लोगों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया है. 50 से 60 अज्ञात लोगों पर रामगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है. भीड़ ने बिना किसी आधार के मारपीट की. किसी को पीटने का अधिकार नहीं है. लोग कानून को अपने हाथ में न लें.
ये भी पढ़ें- MGM से दिनदहाड़े महिला नवजात बच्ची को लेकर हुई फरार, CCTV में कैद वारदात
अफवाहों पर न दें ध्यान: एसपी
उन्होंने यह भी कहा कि रामगढ़ ही नहीं पूरे झारखंड में अब तक बच्चा चोरी की एक भी घटना की एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज नहीं की गई है. इसलिए इस तरह की घटना केवल पूरी तरह अफवाह है. उन्होंने कहा कि लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटना घट रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी त्वरित कार्रवाई कर रही है. जिसके कारण अब तक 7 से 8 लोगों की जान बचाई जा चुकी है. एसपी ने कहा कि बच्चा चोर की अफवाह में किसी की पिटाई करना बहुत बड़ा जुर्म है. इस तरह की वारदात को करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.