ETV Bharat / state

रामगढ़ में कसम परेड का आयोजन, भारतीय सेना में शामिल हुए 322 जवान

पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर के 322 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली. किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में वाई एस 148 कोर्स के नव प्रशिक्षित जवानों ने भाग लिया.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 9:24 PM IST

रामगढ़ में कसम परेड का आयोजन

रामगढ़ः जिला के सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में रेजीमेंट के 322 नव प्रशिक्षित जवानों ने शपथ लेकर पंजाब रेजीमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. नव प्रशिक्षित जवानों ने देश सेवा के लिए सब कुछ त्याग करने की शपथ ली.

रामगढ़ में कसम परेड का आयोजन

सेंटर कमांडर ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने सभी नव प्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी ने आज उम्दा दर्जे की परेड का प्रदर्शन किया है. उन्होंने दुनिया भर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलंकृत रेजीमेंट का हिस्सा बनने पर बधाई दी. वहीं, भारतीय सेना का अंग बनने के बाद जवानों ने भी खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में खुली अधिकारियों की पोल, ODF घोषित देवघर और मिहिजाम में लोग खुले में जाते हैं शौच

कसम परेड समारोह में सेंटर के सभी अधिकारी, जेसीओ सहित दूसरे पदों के सैनिक और उनके परिवार के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया. 8 टुकड़ियों में बंटे जवान पवित्र श्रीमद्भगवद्गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश और रेजिमेंटल के लिए सेवा करने की कसम खाई.

रामगढ़ः जिला के सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्क्वायर में कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में रेजीमेंट के 322 नव प्रशिक्षित जवानों ने शपथ लेकर पंजाब रेजीमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया. नव प्रशिक्षित जवानों ने देश सेवा के लिए सब कुछ त्याग करने की शपथ ली.

रामगढ़ में कसम परेड का आयोजन

सेंटर कमांडर ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने सभी नव प्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी ने आज उम्दा दर्जे की परेड का प्रदर्शन किया है. उन्होंने दुनिया भर में मशहूर भारतीय सेना के सबसे अलंकृत रेजीमेंट का हिस्सा बनने पर बधाई दी. वहीं, भारतीय सेना का अंग बनने के बाद जवानों ने भी खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में खुली अधिकारियों की पोल, ODF घोषित देवघर और मिहिजाम में लोग खुले में जाते हैं शौच

कसम परेड समारोह में सेंटर के सभी अधिकारी, जेसीओ सहित दूसरे पदों के सैनिक और उनके परिवार के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया. 8 टुकड़ियों में बंटे जवान पवित्र श्रीमद्भगवद्गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश और रेजिमेंटल के लिए सेवा करने की कसम खाई.

Intro:पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर के 322 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ । किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में वाई एस 148 कोर्स के नव प्रशिक्षित जवानों ने भाग लिया ।। 8 टुकड़ियों में बटे जवान पवित्र श्रीमद्भगवद्गीता व गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर व राष्ट्र ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश व रेजिमेंटल के लिए सेवा करने का कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने।


Body:रामगढ़ सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर के किला हारी ड्रिल स्क्वायर में कसम परेड का आयोजन किया गया । कसम परेड में रेजीमेंट के 322 नव प्रशिक्षित रंगरूटों ने शपथ लेकर पंजाब रेजीमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया। नव प्रशिक्षित जवानों ने देश सेवा के लिए सब कुछ त्याग कर देने की शपथ ली। कसम खाने के बाद जवानों ने रेजीमेंट के अलंकृत बैंड की धुन पर कदम ताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया



सेंटर कमांडर ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने कहा कि सभी नव प्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना में पहला कदम रखने के लिए बधाई दी उन्होंने कहा कि आप सभी ने आज उम्दा दर्जे की परेड का प्रदर्शन किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र है आज सभी जवानों के लिए महत्वपूर्ण दिन है आज से आप दुनिया भर के मशहूर भारतीय सेना के सब से अलंकृत रेजीमेंट का हिस्सा बन गए हैं सभी को पूरी ईमानदारी वह मेहनत से देश सेवा करनी है नव महीने के दौरान सभी को बेहतर अनुशासन व आधुनिक कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है जो आगे काम आएगा ।


बाईट ब्रिगेडियर संजीव सोनी

भारतीय सेना का अंग बनने पर जवानों ने भी काफी खुशी देखी गई जवान काफी खुश है और देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं वाइट नव प्रशिक्षित जवान


Conclusion:कसम परेड समारोह में सेंटर के सभी अधिकारी जेसीओज अन्य पद के सैनिक व उनके परिवार के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए । ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.