रामगढ़: सदर अस्पताल के एक डॉक्टर और तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे लेकर रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने 13 जुलाई तक सदर अस्पताल में ओपीडी सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया है, साथ ही अस्पताल में बाहरी व्यक्तिों के प्रवेश पर रोक लगाया है.
ओपीडी सेवाएं बंद
डॉक्टर और कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है. मामले में रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि रामगढ़ सदर अस्पताल में एक डॉक्टर सहित चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे देखते हुए अगले 4 दिनों तक रामगढ़ सदर अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त
बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध
अस्पताल में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. इसके अलावा इमरजेंसी सेवा के मामलों में होप अस्पताल में इलाज की सुविधा दी जा रही है, साथ ही सदर अस्पताल को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है. बता दें कि बृहस्पतिवार शाम 5 बजे से शुक्रवार शाम 5 बजे तक रामगढ़ जिला में 14 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टी हुई है. संक्रमितों में 10 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्ची शामिल है.