रामगढ़: जिले में 9 नवंबर और 10 नवंबर को गंगा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. 2 दिवसीय गंगा महोत्सव के पहले दिन सोमवार को रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत बिजुलिया तालाब और नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेसला के पास दामोदर घाट पर साफ सफाई और पौधारोपण किया गया.
गंगा महोत्सव के पहले दिन रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के बिजुलिया तालाब के मेढ़ पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई करने के बाद जिला प्रशासन रामगढ़ ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेसला के पास दामोदर घाट पर गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां तालाब किनारे साफ-सफाई के साथ साथ पौधारोपण भी किया गया. इस दौरान विधिवत गंगा उत्सव का दीप जलाकर उद्घाटन भी विधायक और उपायुक्त ने संयुक्त रूप से किया.
ये भी पढ़ें- रांचीः शुभ के लिए फ्लैट खरीद पर भी कोरोना का ग्रहण, प्रॉपर्टी निवेश में बड़ी गिरावट
उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि रामगढ़ के विभिन्न जल स्रोतों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ ने 9 नवंबर और 10 नवंबर को दो दिवसीय गंगा उत्सव का आयोजन किया है. इसी क्रम में आज रामगढ़ क्षेत्र के बिजुलिया तालाब एवं नगर परिषद क्षेत्र के हेसला के पास दामोदर घाट में साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसका उद्देश्य बस यही है कि लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझें. रामगढ़ जिले के विभिन्न जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए स्वयं भी पहल करें.
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि गंगा उत्सव के तहत रामगढ़ जिले के विभिन्न तालाबों, नदियों आदि में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में सभी जिलेवासियों से अपील है कि वो अपने स्तर से अपने आसपास के तालाबों, नदियों आदि में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वयं भी आगे आकर श्रमदान करें.