रामगढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्कूटनी में 2 प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म में त्रुटि के कारण 2 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया था. शुक्रवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी. इस दौरान किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया. सभी 18 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के मैदान में बचे 18 प्रत्याशी, स्क्रूटनी में दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द
रिटर्निंग ऑफिसर जावेद हुसैन ने बताया कि नामांकन पत्र की बिक्री 23 की हुई थी. जिसमें से 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिसमें से स्कूटनी के दौरान 2 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया गया था. कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे थे. किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी नहीं की है. जिसके कारण सभी 18 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. स्वस्थ और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी की गई है.
बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), हाथ छाप, सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), केला छाप, युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), कंप्यूटर, संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), फलों से युक्त टोकरी, अजीत कुमार (निर्दलीय), हरी मिर्च, इमाम सफी (निर्दलीय), बैटरी टॉर्च, कामदेव महतो (निर्दलीय), पानी का जहाज, तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), गन्ना किसान, धनंजय कुमार पुटुस (निर्दलीय), फोन चार्जर, पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), सेब, प्रदीप कुमार (निर्दलीय), हेलीकॉप्टर, फारुख अंसारी (निर्दलीय), फुटबॉल, मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), ऑटो रिक्शा, महिपाल महतो (निर्दलीय), भिंडी, रामावतार महतो (निर्दलीय), बाल्टी, रंजीत महतो (निर्दलीय), चारपाई, सहदेव कुमार (निर्दलीय) भाला फेंक और सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय) माचिस की डिब्बी छाप के साथ मैदान में उतरेंगे.
रामगढ़ उपचुनाव में अब प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह को लेकर लोगों के बीच चुनावी प्रचार करेंगे और अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे. आने वाले 15 दिनों तक प्रत्याशी जनता के बीच अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर पसीना बहाते भी नजर आएंगे . एनडीए और यूपीए गठबंधन द्वारा स्टार प्रचारकों से प्रचार भी करवाया जाएगा, हालांकि यूपीए की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है.