पलामू: सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में हथियार साफ करने के दौरान एक युवक से गोली चल गई, गोली युवक के जांघ में लगी है. मेदिनीनगर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शुरू में लड़की और उसके परिजनों ने झूठा बयान दिया था, मामले में अनुसंधान के बाद पूरा खुलासा हुआ. लड़की के भाई के पास एक देशी कट्टा था, जिसे वह साफ कर रहा था, इसी क्रम में गोली चल गई उसके जांघ में लगी. लड़की के परिजन इलाज के लिए उसे सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल ले गए थे. जंहा पुलिस ने सभी से पूछताछ की. लड़की की उम्र 16 वर्ष है और वह खतरे से बाहर है.
लड़की और परिजनों ने दी गलत जानकारी
SDPO संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि लड़की और उसके परिजनों ने शुरू में पुलिस को गलत जानकारी दी. स्थल जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. शुरू में लड़की ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि वह घर के पिछवाड़े में खड़ी थी, इसी क्रम में दो बाइक सवार युवक पहुंचे और उसका हांथ पकड़ा. शोर मचाए जाने के बाद परिजन जैसे ही बाहर निकले युवकों ने उसे गोली मार दी. पूरे जांच में लड़की और उसके परिजनों का यह बयान गलत निकला. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.