पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित कउवल एनएच-98 मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेदनीनगर पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के शव के अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार, कब्रिस्तान में भी हालात बदतर
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान नौडीहा ब्रह्मोरिया गांव निवासी सुनील सिंह के बेटे सुधीर सिंह के रूप में हुई है. युवक बिहार के औरंगाबाद से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. मौके पर जुटे लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और घरवालों को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी ऋषिकेश रॉय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.