ETV Bharat / state

पलामू में होम गार्ड की बहाली के दौरान युवक बेहोश, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित - झारखंड न्यूज

Young man died during home guard recruitment. पलामू में होम गार्ड की बहाली के दौरान युवक की मौत हो गयी है. युवक विकास तिवारी पलामू के मेदिनीनगर के रेड़मा के इलाके का रहने वाला था. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है.

Youth died during recruitment of Home Guard in Palamu
लामू में होम गार्ड की बहाली के दौरान युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 9:21 AM IST

पलामूः जिला में होम गार्ड के भर्ती चल रही है. इसके लिए पुलिस लाइन में दौड़ का आयोजन किया गया है. रविवार को इस दौरान एक युवक बेहोश हो गया. जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

रविवार को पलामू में होम गार्ड बहाली के दौड़ के दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर गया. ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मीयों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान मेदिनीनगर के रेड़मा के निवासी विकास तिवारी के रूप में हुई है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दौड़ के दौरान युवक बेहोश हुआ था, बाद में उसकी मौत हुई है. वहीं टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है.

पलामू पुलिस लाइन में होम गार्ड की बहाली चल रही है, बहाली की प्रक्रिया पिछले एक सप्ताह से चल रही है. रविवार को भी बहाली के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. विकास तिवारी को भी बहाली में दौड़ना था. अपनी बारी आने के बाद विकास तिवारी दौड़ के लिए लाइन में लगे, जैसे ही दौड़ शुरू हुई, विकास तिवारी बेहोश हो कर गिर पड़े. इसके बाद यहां पर तैनात पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने विकास को मेदिनीराय मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने विकास तिवारी को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक के कारण विकास तिवारी की मौत हुई है. विकास के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि लगभग दो सप्ताह से होम गार्ड की बहाली चल रही है. प्रतिदिन सैकड़ों युवा दौड़ में भाग ले रहे हैं. दौड़ का आयोजन देर शाम तक जारी है और बहाली के लिए बोर्ड का गठन किया गया है. लेकिन पहली बार कोई लड़का बेहोश होकर गिरा और उसकी मौत हो गई है.

पलामूः जिला में होम गार्ड के भर्ती चल रही है. इसके लिए पुलिस लाइन में दौड़ का आयोजन किया गया है. रविवार को इस दौरान एक युवक बेहोश हो गया. जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

रविवार को पलामू में होम गार्ड बहाली के दौड़ के दौरान एक युवक बेहोश होकर गिर गया. ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मीयों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान मेदिनीनगर के रेड़मा के निवासी विकास तिवारी के रूप में हुई है. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दौड़ के दौरान युवक बेहोश हुआ था, बाद में उसकी मौत हुई है. वहीं टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है.

पलामू पुलिस लाइन में होम गार्ड की बहाली चल रही है, बहाली की प्रक्रिया पिछले एक सप्ताह से चल रही है. रविवार को भी बहाली के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. विकास तिवारी को भी बहाली में दौड़ना था. अपनी बारी आने के बाद विकास तिवारी दौड़ के लिए लाइन में लगे, जैसे ही दौड़ शुरू हुई, विकास तिवारी बेहोश हो कर गिर पड़े. इसके बाद यहां पर तैनात पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने विकास को मेदिनीराय मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने विकास तिवारी को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पहुंचे, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक के कारण विकास तिवारी की मौत हुई है. विकास के शव का पोस्टमार्टम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि लगभग दो सप्ताह से होम गार्ड की बहाली चल रही है. प्रतिदिन सैकड़ों युवा दौड़ में भाग ले रहे हैं. दौड़ का आयोजन देर शाम तक जारी है और बहाली के लिए बोर्ड का गठन किया गया है. लेकिन पहली बार कोई लड़का बेहोश होकर गिरा और उसकी मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची से पिकनिक मनाने पहुंचे व्यक्ति की पंडिपुरिंग वाटर फॉल में डूबने से मौत, छात्रों को बचाने के दौरान हुआ हादसा

इसे भी पढ़ें- रांची में एक बुजुर्ग की मौत, लोगों ने ठंड से मौत की आशंका जताई

इसे भी पढे़ं- रांची में कांटाटोली फ्लाईओवर के पास युवक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.