पलामू: 'मुझसे कोई गलती हुई होगी तो माफ कर दीजिएगा, आपने एफबी और व्हाट्सएप पर बहुत रुलाया और मेरी लाइफ खराब कर दी.' इसी तरह एक युवक ने अपनी प्यार की दास्तां और दुख को तीन पन्नों में लिख कर परिजनों को भेजा था. युवक ने आत्महत्या कर ली. शनिवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ. यह घटना पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें: ये कैसी अंधभक्ती! बागेश्वर सरकार की कथा में नहीं ले गया पति, पत्नी ने दे दी जान
छतरपुर थाना की पुलिस ने स्थानीय बाजार क्षेत्र के एक कमरे से उदय कुमार नामक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में एक लड़की का जिक्र है, जिसके साथ प्यार के बारे में उदय कुमार गुप्ता ने पूरी दास्तान लिखी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, पहली नजर में आत्महत्या का मामला लगता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच पता चल पाएगा.
थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस परिजनों का लिखित आवेदन ले रही है, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज किया जाएगा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है. उदय गुप्ता छतरपुर बीआरसी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था, वह वहीं छतरपुर बाजार में किराए के मकान में रहता था.
'दो वर्ष, पांच महीने और चार दिन आप मेरी फीलिंग के साथ खेलती रहीं': मौके से बरामद तीन पेज के नोट में एक लड़की का जिक्र है. नोट उदय गुप्ता का लिखा हुआ बताया जा रहा है. इस नोट में लिखा गया है कि मैं आपसे और अपनी बेटी से बेहद प्यार करता हूं. बेटी के साथ खेल लेता था और आपको देखकर खुश हो जाता था. आप दो दिनों से बात नहीं कर रही हैं और भाग जा रही हैं. मैसेज का कोई जवाब भी नहीं दे रही हैं. उदय गुप्ता ने नोट में लिखा है कि जब आपको प्यार नहीं करना था, तो मुझे प्यार में क्यों लाया, 2 वर्ष, 5 महीने, 4 दिन हो गए और आप मेरी फीलिंग के साथ खेलती रहीं.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: पति ने मायके जाने से किया मना तो बीवी ने उठाया खौफनाक कदम!
'आज के बाद मैं अपना मुंह कभी नहीं दिखाऊंगा': सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र है कि इस प्यार के बारे में उदय के परिजनों को भी जानकारी थी. उदय ने लिखा है कि वह अपनी बहन के लिए अभी बहुत रोया है और बहन के लिए छठ भी किया था. लिखा है कि मां मैं बहुत रोता हूं, पहले तो बहन के लिए रोता था, अब प्यार के लिए रोता हूं, लगता है मेरे नसीब में लक्ष्मी का प्यार नहीं है. उदय ने अंत में लिखा है कि अच्छे से रहिएगा और मेरी प्यारी बेटी का ध्यान रखिएगा, अलविदा.