पलामूः जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में छतरपुर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने दो लड़के द्वारा संप्रदायिक उन्माद भड़काने वाले आपत्तिजनक संवाद किए जा रहे हैं. इस घटना के निर्देश पर छतरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19: मुख्यमंत्री राहत कोष में टाटा ने 10 करोड़ और अडानी ने दिए एक करोड़ रुपए
बताया जा रहा कि प्रेस विज्ञप्ति में थाना प्रभारी की ओर से कहा गया है कि छतरपुर जनसन व्हाट्स एप ग्रुप में एक वीडियो मैसेज वायरल हुआ था. जिसमें दो लड़कों द्वारा अश्लील गाली-गलौज एवं सांप्रदायिक उन्माद भड़काने वाले आपत्तिजनक संवाद थे. इस ग्रुप के एडमिन डॉ मुरली मनोहर प्रसाद गुप्ता को थाना बुलाकर पूछताछ किया गया. इस संबंध में छत्तरपुर कांड संख्या 67/20 दर्ज कर उक्त मैसेज भेजने वाले अभियुक्त अरविंद कुमार यादव, बनविषयपुरा, ढीबरा, औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.