पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक पर ट्रक ने एक युवक को रौंद डाला. इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मृतक राजू चंद्रवंशी कर्पूरी चौक का ही रहने वाला था. वह चौक पर ही खड़ा था. तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदा. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़े- JMM के बंगाल में चुनाव लड़ने से कांग्रेस को नहीं होगा कोई नुकसान, नार्थ बंगाल में करूंगा प्रचार: धीरज साहू
चोरी का लैपटॉप बेचते हुए एक गिरफ्तार
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने चोरी का लैपटॉप बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रेहान अंसारी टाउन थाना क्षेत्र के नवाटोली का रहने वाला है. रेलवे स्टेशन से कुछ दिनों पहले एक लैपटॉप चोरी हुआ था. चोरी के लैपटॉप को रेहान दुकान में बेचने गया था. इसी क्रम में टीओपी 1 के प्रभारी वीरू पासवान ने उसे गिरफ्तार कर लिया.