पलामू: जिला में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पलामू जिले के छत्तरपुर मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 छतरपुर मुख्य पथ पर खड़े एक ट्रक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक सवार छत्तरपुर थाना क्षेत्र मृतक गुर्दी गांव निवासी राजू पासवान बताया जा रहा है, जबकि हादसे में घायल धर्मेंद्र यादव और निरहुआ ठाकुर सड़मा गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें:- शादी की खरीददारी के लिए रांची गया था नक्सली कमांडर, पलामू पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि छत्तरपुर में ये लोग शादी समारोह में हलुवाई का काम करने के लिए गया था, तीनो युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर सड़मा जा रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को छत्तरपुर अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.