पलामू: जिले में वनपाल की मिलीभगत से पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पेड़ों की कटाई होती थी. इसका खुलासा विभागीय जांच में हुई है. इस मामले में वनपाल मनीलाल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और उनपर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
पलामू टाइगर रिजर्व के कोर इलाकों में पेड़ की कटाई को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए पहले ही वनपाल मनीलाल को निलंबित कर दिया है. वनपाल पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. इसकी पुष्टी भी हो चुकी है. पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाईके दास ने बताया है कि पेड़ काटने के मामले में विभागीय जांच में वनपाल को दोषी पाया गया है. वनपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है.
और पढ़ें- हथियार प्लांट मामले में जांच के घेरे में एटीएस के कई अफसर, पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट
लकड़ी तस्करी मामले में निलंबित हो चुके हैं महुआडांड थाना प्रभारी
बता देंं कि कुछ दिन पहले ही लातेहार के छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र स्थित सैदपु के ग्रामीणों ने गोलबंद हो कर चेकपोस्ट पर छापेमारी की थी. जिसमें बड़ी संख्या में लकड़ी और काटे गए पेड़ बरामद हुए थे. ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया था. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पेड़ो की कटाई का मामला सामने आने में बाद सरकार ने भी संज्ञान लिया था और कार्रवाई का आदेश जारी किया था. मामले में पलामू टाइगर रिजर्व की ओर से दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि वन कटाई के मामले में महुआडांड में भी एफआईआर दर्ज हुआ था. साथ ही लकड़ी की तस्करी के आरोप में लातेहार पुलिस ने नेतरहाट थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था.