पलामू: मनातू थाना क्षेत्र के पदमा में रूबी देवी नाम की महिला का फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव बरामद हुआ है. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने उसके पति समेत ससुराल वालों पर आत्महया के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-हंदवाड़ा के शहीदों को प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान भुलाया नहीं जाएगा
मामले में मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि महिला की शादी 12 वर्ष पहले हुई थी. उसकी तीन बेटियां हैं. बेटा नहीं होने के कारण पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. प्रताड़ना से तंग हो कर रूबी देवी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.