पलामूः स्थानीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक महिला सिध्वंती देवी चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर की रहने वाली थी. गुरुवार की शाम सिध्वंती देवी मोबाइल से अपने परिजनों से बातचीत कर रही रही, इसी क्रम में वह बेहोश होकर गिर गई.
परिजनों ने उसे इलाज के लिए चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए PMCH में भर्ती किया गया है.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह: RJD नेता हत्या मामले में बेंगाबाद थाना प्रभारी निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई
परिजनों का कहना है कि भर्ती करवाने के बाद कोई डॉक्टर दुबारा देखने के लिए नही आए. PMCH के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार की सुबह सिध्वंती देवी की मौत हो गई.
परिजनों ने मामले में यह भी बताया कि उन्हें सभी दवा बाहर से खरीदी है. परिजनों ने बताया कि सिध्वंती देवी को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है.