ETV Bharat / state

Palamu Woman Died in Fire: मोमबत्ती से घर में आग, महिला जिंदा जली - झारखंड न्यूज

पलामू में आग की घटना सामने आई है. गुरुवार देर रात चैनपुर थाना क्षेत्र में आग में महिला जिंदा जल गयी. मोमबत्ती से घर में आग लगी थी लेकिन महिला शराब के नशे में थी तो उसे इसका पता नहीं चला और जलने से उसकी मौत हो गयी.

Woman died in fire from candle at home in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 9:29 AM IST

पलामूः एक महिला को शराब का नशा महंगा पड़ गया, इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वो नशे में इतनी धुत थी कि घर में आग लगने पर भी वो खुद को बचा नहीं पाई. मोमबत्ती से घर में आग लग गयी और वो नशे में अपने जीवन की आखिरी सांस ली.

इसे भी पढ़ें- Fire in Sahibganj: साहिबगंज में आग, दो घर जलकर खाक

यह पूरी घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अकड़ाही की है. नशे के कारण एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी, वो आग में जिंदा जल गई. बताया जा रहा है कि महिला शराब के नशे में घर में सोई थी. इसी दौरान कमरे में जल रही मोमबत्ती से घर में आग लग गई. धीरे धीरे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया लेकिन महिला इतने नशे में थी कि उसे कुछ होश नहीं रहा और ना ही उसने खुद को बचाने की कोशिश की. इस आग में महिला जिंदा जल गई.

मोमबत्ती से पकड़ी आगः इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार की शाम ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. अकड़ाही की रहने वाली इंदू देवी अक्सर शराब पीती थी, गुरुवार को भी उसने जमकर शराब पी ली थी. इसी क्रम में घर में रखी मोमबत्ती से आग लगी तो घर के बाकी सदस्य मकान से बाहर आ गए लेकिन नशे के कारण इंदू देवी कमरे में ही सोई रह गयी, जिस कारण आग में जलने से उसकी मौत हो गयी.

घर की आग बुझाने के बाद परिजनों ने इंदू देवी को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा. बता दें कि इंदू देवी की तीन बेटी और एक बेटा है. इस घटना के बाद परिजन और बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है.

पानी के गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौतः जिला में चैनपुर थाना क्षेत्र के महूगांवा में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक 7 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. गुड्डू कुमार शौच के लिए गड्ढे के पास गया था, इसी क्रम में वह उसमें गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद नाराज ग्रामीण प्रशासन और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चैनपुर गढ़वा रोड जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

पलामूः एक महिला को शराब का नशा महंगा पड़ गया, इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि वो नशे में इतनी धुत थी कि घर में आग लगने पर भी वो खुद को बचा नहीं पाई. मोमबत्ती से घर में आग लग गयी और वो नशे में अपने जीवन की आखिरी सांस ली.

इसे भी पढ़ें- Fire in Sahibganj: साहिबगंज में आग, दो घर जलकर खाक

यह पूरी घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अकड़ाही की है. नशे के कारण एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी, वो आग में जिंदा जल गई. बताया जा रहा है कि महिला शराब के नशे में घर में सोई थी. इसी दौरान कमरे में जल रही मोमबत्ती से घर में आग लग गई. धीरे धीरे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया लेकिन महिला इतने नशे में थी कि उसे कुछ होश नहीं रहा और ना ही उसने खुद को बचाने की कोशिश की. इस आग में महिला जिंदा जल गई.

मोमबत्ती से पकड़ी आगः इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद परिजनों ने गुरुवार की शाम ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. अकड़ाही की रहने वाली इंदू देवी अक्सर शराब पीती थी, गुरुवार को भी उसने जमकर शराब पी ली थी. इसी क्रम में घर में रखी मोमबत्ती से आग लगी तो घर के बाकी सदस्य मकान से बाहर आ गए लेकिन नशे के कारण इंदू देवी कमरे में ही सोई रह गयी, जिस कारण आग में जलने से उसकी मौत हो गयी.

घर की आग बुझाने के बाद परिजनों ने इंदू देवी को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा. बता दें कि इंदू देवी की तीन बेटी और एक बेटा है. इस घटना के बाद परिजन और बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है.

पानी के गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौतः जिला में चैनपुर थाना क्षेत्र के महूगांवा में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से एक 7 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. गुड्डू कुमार शौच के लिए गड्ढे के पास गया था, इसी क्रम में वह उसमें गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद नाराज ग्रामीण प्रशासन और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चैनपुर गढ़वा रोड जाम कर दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

Last Updated : Feb 3, 2023, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.