पलामू: जिला के मोहम्मदगंज थानांतर्गत करडंडा गांव निवासी मदन पासवान की 24 वर्षीय पत्नी कविता देवी शुक्रवार को गांव के पास रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड के कोसियारा-मोहम्मदगंज स्टेशन के बीच डाउन रेलवे ट्रैक पर खम्भा संख्या 348/8 के पास की है.
ये भी पढ़ें-रांचीः भाजपा कार्यालय में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित
घटना की सूचना रेलकर्मियों ने जीआरपी थाना डालटनगंज को दे दी है. मामले की जानकारी मिलने की बाद भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.