पलामूः जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनागर के हाउसिंग कॉलोनी के इलाके में एक महिला का दफनाया हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
जिले में एक महिला की हत्या कर उसके शव को दफनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव के पास से पुलिस को कई फोटो, कागजात और बिजली बिल मिला है. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने बरामद फोटो, कागजात कर आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है. टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, हत्या के बाद शव को दफनाया गया था.