ETV Bharat / state

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, आरोपी ने कबूला जुर्म - A youth murdered in Palamu

पलामू में एक प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. फिर पुलिस को तालाब में शव होने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. पूछताछ में रजंती देवी और उसके प्रेमी ने जुर्म कबूल किया.

Girlfriend murderd husband along with lover in palamu
पत्नी ने की पति की हत्या
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 6:35 PM IST

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के ताल गांव में लॉकडाउन के दौरान वर्षों से बिछड़े दो प्रेमी आपस में मिले और प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को रजंती देवी ने सूचना दी कि उसके पति ब्यास भुइयां का शव नदी में है, जिसके बाद पुलिस ने अमानत नदी से शव को निकलवाया. शव का सिर और धड़ अलग अलग था, दोनो हांथ भी अलग-अलग थे. पुलिस को जांच में पता चला कि ब्यास भुइयां अपनी पत्नी रजंती देवी के साथ 10 अगस्त को बाजार गया था. उसी दिन से वह लापता था.

ब्यास भूइयां के हत्या का खुलासा हुआ
हत्या के आरोप में गिरफ्तार रजंती देवी और उसके प्रेमी रिकेश भुइयां ने पूछताछ में कई खुलासा किए हैं. रजंती देवी और रिकेश भुइयां के उम्र में करीब सात से आठ साल का अंतर है. दोनों के बीच शादी से पहले ही संबंध था. शादी के बाद दोनों बातचीत करते थे, जिसकी जानकारी ब्यास और उसके परिजनों को हो गई थी, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने मोबाइल नंबर बदलवा दिया था. इसी बीच रिकेश नौकरी के विशाखापट्टनम चला गया. लॉकडाउन में वह लौटा था. लौटने के बाद रजंती से मिला और दोनों के बीच प्रेम संबंध फिर से शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें:- पुल पर खून से लिख डाला PUBG, बिखरे हैं खून के छींटे

पूरी प्लान के साथ की गई हत्या
पुलिस के अनुसार रजंती देवी और उसके प्रेमी ने पूरे प्लान के साथ ब्यास भुइयां की हत्या की है. प्रेमी और रजंती देवी ने पहले ब्यास भुइयां को उसके घर में टांगी से वार कर हत्या की है, उसके बाद दोनों ने मिलकर शव को ले जाकर नदी में फेंक दिया. ब्यास का गला और हाथ काट कर अलग अलग कर दिया गया था.

पलामू: जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के ताल गांव में लॉकडाउन के दौरान वर्षों से बिछड़े दो प्रेमी आपस में मिले और प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को रजंती देवी ने सूचना दी कि उसके पति ब्यास भुइयां का शव नदी में है, जिसके बाद पुलिस ने अमानत नदी से शव को निकलवाया. शव का सिर और धड़ अलग अलग था, दोनो हांथ भी अलग-अलग थे. पुलिस को जांच में पता चला कि ब्यास भुइयां अपनी पत्नी रजंती देवी के साथ 10 अगस्त को बाजार गया था. उसी दिन से वह लापता था.

ब्यास भूइयां के हत्या का खुलासा हुआ
हत्या के आरोप में गिरफ्तार रजंती देवी और उसके प्रेमी रिकेश भुइयां ने पूछताछ में कई खुलासा किए हैं. रजंती देवी और रिकेश भुइयां के उम्र में करीब सात से आठ साल का अंतर है. दोनों के बीच शादी से पहले ही संबंध था. शादी के बाद दोनों बातचीत करते थे, जिसकी जानकारी ब्यास और उसके परिजनों को हो गई थी, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने मोबाइल नंबर बदलवा दिया था. इसी बीच रिकेश नौकरी के विशाखापट्टनम चला गया. लॉकडाउन में वह लौटा था. लौटने के बाद रजंती से मिला और दोनों के बीच प्रेम संबंध फिर से शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें:- पुल पर खून से लिख डाला PUBG, बिखरे हैं खून के छींटे

पूरी प्लान के साथ की गई हत्या
पुलिस के अनुसार रजंती देवी और उसके प्रेमी ने पूरे प्लान के साथ ब्यास भुइयां की हत्या की है. प्रेमी और रजंती देवी ने पहले ब्यास भुइयां को उसके घर में टांगी से वार कर हत्या की है, उसके बाद दोनों ने मिलकर शव को ले जाकर नदी में फेंक दिया. ब्यास का गला और हाथ काट कर अलग अलग कर दिया गया था.

Last Updated : Aug 14, 2020, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.