ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं, झारखंड की संपदा को लूटने में लगी है हेमंत सरकार: अन्नपूर्णा देवी - सांसद विष्णुदयाल राम

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union minister Annapurna Devi) ने नगर निकाय चुनाव को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की तरह निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है.

Union minister Annapurna Devi
Union minister Annapurna Devi
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:23 PM IST

पलामू: पंचायत चुनाव की तरह निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है. राज्य सरकार चाहती तो मामले का निबटारा पहले ही कर सकती थी. यह बात केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने पलामू में कही है. राज्य में अवैध खनन और ईडी की पूछताछ का सामना कर चुके मुख्यमंत्री के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का राजव्यापी आंदोलन चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन (Protest against Hemant government) का आयोजन किया था. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union minister Annapurna Devi) ने किया.

ये भी पढ़ें- देखें Video: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आक्रोश रैली में उमड़े बीजेपी नेता


इस प्रदर्शन में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी समेत कई टॉप भाजपा नेता शामिल हुए. प्रदर्शन के बाद परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों को मोटी रकम लेकर एक्सटेंशन दिया गया था. आरक्षण संबंधी विवाद को पहले भी निबटारा किया जा सकता था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया जिस कारण निकाय चुनाव प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है. सरकार लोकल बॉडीज को मजबूत नहीं करना चाहती है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र की सरकार राज्य सरकार को फंड देने में कमी नहीं बरत रही है. कई योजनाओं का क्रियान्वयन सही से नहीं हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को लेकर भी राज्य सरकार का कोई विजन नहीं है, उनकी सरकार हर मदद करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में हो रहे लूट को लेकर चुप नहीं बैठेगी, पार्टी आंदोलन का रुख करेगी.

पलामू: पंचायत चुनाव की तरह निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है. राज्य सरकार चाहती तो मामले का निबटारा पहले ही कर सकती थी. यह बात केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने पलामू में कही है. राज्य में अवैध खनन और ईडी की पूछताछ का सामना कर चुके मुख्यमंत्री के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का राजव्यापी आंदोलन चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन (Protest against Hemant government) का आयोजन किया था. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union minister Annapurna Devi) ने किया.

ये भी पढ़ें- देखें Video: हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आक्रोश रैली में उमड़े बीजेपी नेता


इस प्रदर्शन में पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी समेत कई टॉप भाजपा नेता शामिल हुए. प्रदर्शन के बाद परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों को मोटी रकम लेकर एक्सटेंशन दिया गया था. आरक्षण संबंधी विवाद को पहले भी निबटारा किया जा सकता था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया जिस कारण निकाय चुनाव प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है. सरकार लोकल बॉडीज को मजबूत नहीं करना चाहती है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र की सरकार राज्य सरकार को फंड देने में कमी नहीं बरत रही है. कई योजनाओं का क्रियान्वयन सही से नहीं हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को लेकर भी राज्य सरकार का कोई विजन नहीं है, उनकी सरकार हर मदद करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में हो रहे लूट को लेकर चुप नहीं बैठेगी, पार्टी आंदोलन का रुख करेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.