पलामू: जिले में पुलिस ने TSPC के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस के समक्ष कई कांडों का खुलासा किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि तरहसी थाना क्षेत्र के जामुनडीह में TSPC का दस्ता बीड़ी पत्ता में आग लगाने के लिए पंहुचने वाला है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने TSPC के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया. सर्च अभियान में पुलिस ने गोबिंद कुमत और उगदेव यादव को मौके से गिरफ्तार किया. दोनों ने पुलिस को बताया है TPC के टॉप कमांडर सुदेश उर्फ शशिकांत के कहने पर दोनों लेवी के लिए घटना को अंजाम देने पंहुचे थे.
ये भी पढ़ें: चीनी सैनिकों से हुई झड़प में झारखंड का एक और लाल गणेश हांसदा शहीद
गिरफ्तार नक्सली TSPC के टॉप कमांडर सुदेश के लिए हथियार, सूचना आदि उपलब्ध करवाते थे. कुछ दिन पहले मनातू के मधया में TSPC और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी. एक सप्ताह के अंदर TSPC के खिलाफ पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है. अभियान में एसडीपीओ लेस्लीगंज अनूप कुमार बड़ाईक, तरहसी थाना प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.