पलामू: जिले में कोरोना संक्रमण अब सरकारी तंत्र में भी फैल रहा है. कोरोना का संक्रमण का दायरा अब बढ़ता जा रहा है. संक्रमण अब सरकारी दफ्तर और कोर्ट कचहरी की चौखट तक जा पहुंचा है. जिला के सिविल कोर्ट के कर्मचारी, पुलिस कर्मी के साथ अधिकारी और स्वाथ्य कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. ताजा मामले में पलामू कोर्ट में एक न्यायिक कर्मी और सिविल सर्जन कार्यालय में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पलामू व्यवहार न्यायालय किया गया बंद
पलामू व्यवहार न्यायालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कोर्ट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पूरे कोर्ट परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है, जबकि कर्मी के कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले सभी का टेस्ट किया जा रहा है. पलामू सिविल सर्जन कार्यालय को सील कर सभी कर्मी का टेस्ट लिया जा रहा है. सिविल सर्जन कार्यालय को PMCH में शिफ्ट किया गया है. पलामू व्यवहार न्यायालय ने एक कोर्ट के बंद होने संबंधी सूचना कार्यालय के बाहर टांगा है.
पलामू के कई इलाके बने कंटेनमेंट जोन
पलामू के कई नए इलाके कंटेनमेंट जोन बन गए है. जिसमें हमीदगंज, बारालोट, रेडमा का इलाका नया कंटेनमेंट जोन बना है. पलामू में सोमवार की रात 5 नए कोरोना मरीज मिले है. पलामू का आंकड़ा बढ़ कर 124 तक पंहुच गया है, जिसमें जिला में अब तक 109 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए है, और अपने घर जा चुके हैं.