पलामू: पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र से प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार भी जब्त किया है. दोनों मुखिया से लेवी वसूलने पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
रामगढ़ थाना को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सदस्य बांसडीह खुर्द के मुखिया से लेवी वसूलने आ रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के क्रम में पुलिस बांसडीह में कोयल नदी के पुल के पास घात लगाकर बैठी थी. दोनों नक्सली एक बाइक से जा रहे थे पुलिस ने दोनों को रोका और पूछताछ किया. दोनों के पास से हथियार भी बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर गुपकार गठबंधन : भाजपा ने बताया देश विरोधी, कांग्रेस पर भी साधा निशाना
गिरफ्तार नक्सली डब्ल्यू सिंह और अखिलेश सिंह रामगढ़ थाना क्षेत्र के उलमान के रहने वाले हैं. सर्च अभियान में चैनपुर इंस्पेक्टर राजीव रंजन साहू, थाना प्रभारी आशीष खाखा शामिल थे. छापेमारी टीम का एसडीपीओ मेदिनीनगर के विजय शंकर ने किया था.