पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के भीखही मोड़ पर बस और पिकअप में भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में पिकअप ड्राइवर शाहिद खान और खलासी चिंटू खान की मौत हो गई है (Two killed in road accident). दोनों गढ़वा के रहने वाले थे. घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डालटनगंज गढ़वा रोड को घंटों जामकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट
ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर घंटों हंगामा करते रहे. मामले की सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पंहुची और मामले की छानबीन में जुट गई. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने नाराजगी भी जाहिर की.
जानकारी के अनुसार पिकअप वैन गढ़वा से डालटनगंज की तरफ जा रही थी, जबकि यात्री बस डालटनगंज से गढ़वा जा रही थी. इसी क्रम में भीखही मोड़ पर दोनों में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में पिकअप के ड्राइवर के मौके पर ही मौत हो गई जबकि खलासी का गढ़वा में अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप ड्राइवर का शव फंस गया था, कड़ी मशक्कत के बाद उसे पिकअप से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर तक जाम जैसी स्थिति हो गई है. टक्कर के बाद बस के ड्राइवर और अन्य स्टाफ बस को मौके पर ही छोड़कर भाग गए.
वहीं, एक अन्य दुर्घटना में गढ़वा के मंझिआंव थाना क्षेत्र में बस और बाइक की टक्कर में एक पुलिस जवान अशोक राम की मौत हो गई. अशोक राम बोकारो जिला बल में तैनात थे, वे छुट्टी पर बाइक से अपने घर लौट रहे थे इसी क्रम में वे मंझिआंव के इलाके में हादसे का शिकार हो गए. वर्ष के अंतिम दिन पलामू और गढ़वा के इलाके में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है. पलामू किला के में 2022 के अंतिम दिन तक विभिन्न सड़क हादसों में 223 से भी अधिक लोगों की मौत हुई है.