पलामूः विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने लगातार दूसरे दिन बड़ी घटना को अंजाम देते हुए पिपरा थाना के भरे बाजार में चार लोगों को AK 47 से भून दिया. नक्सलियों की गोली से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटनास्थल पिपरा थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है.
पिपरा प्रखंड प्रमुख की हत्या
जानकारी के अनुसार पिपरा प्रखंड प्रमुख मोहन गुप्ता और उनका बेटा पिपरा बाजार में थे. इसी क्रम में दो बाइक से मुंहबांधे नक्सली पंहुचे और मोहन गुप्ता को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में मोहन गुप्ता और सूरज सोनी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राजकुमार सोनी और गोलू सोनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. मोहन गुप्ता झारखंड मुक्ति के प्रखंड अध्यक्ष थे, लेकिन सितंबर में उनकी पत्नी भाजपा में शामिल हो गई थी.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में बॉयोडाइवर्सिटी फ्लाईओवर से गिरी कार, एक की मौत
बेटे के सामने की हत्या
मोहन गुप्ता चुनावी अभियान से लौट कर पिपरा बाजार में थे. उनके साथ उनका बेटा भी था. बेटे ने बताया कि उसके सामने ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. बेटे ने बताया कि दो वर्ष पहले भी नक्सली मोहन गुप्ता पर हमला किया था, उन्हें नक्सलियों से धमकी मिली थी. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा छोड़ घटना की जिम्मेवारी ली है. नक्सलियों ने पर्चा फेक वोट बहिष्कार करने की धमकी दी है. आशंका जताई जा रही है की नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी में मोहन गुप्ता की हत्या की है. मौके से बड़ी संख्या में खोखा बरामद किया गया है.