ETV Bharat / state

पलामू: अमानत नदी में डूबे दो मासूम, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी - अमानत नदी में डूबे दो मासूम

शनिवार को पलामू की अमानत नदी (Amanat River of Palamu) में नहाने गए दो मासूम दोस्त एक साथ डूब गए. ग्रामीणों ने नदी से एक का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Two kids drowned in Amanat river of palamu
अमानत नदी में डूबे दो मासूम, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 8:37 PM IST

पलामू: पड़वा थाना क्षेत्र(padwa police station area) के कजरी में स्थित अमानत नदी में दो मासूम दोस्त एक साथ डूब गए. दोनों नहाने के लिए नदी में गए थे. हादसा शनिवार शाम को हुआ. एक का शव तो पुलिस ने बरामद कर लिया लेकिन दूसरे बच्चे के शव की तलाशी चल रही है.

इसे भी पढ़ें- नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, एनडीआरफ ने निकाला शव

जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे. पड़वा थाना क्षेत्र के बटसारा का रहने वाला प्रशांत और विशाल एक साथ अमानत नदी में नहाने गए थे. दोनों अमानत नदी के रेलवे ब्रिज के पास डूब गए. वहां मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को डूबते हुए देखा. शोर मचाए जाने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को तलाशना शुरू किया. अमानत और कोयल के संगम के पास मौजूद शिव मंदिर के पास विशाल कुमार का शव बरामद हुआ है, जबकि प्रशांत अभी भी लापता है. दोनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय कजरी के छात्र हैं. मृतक विशाल कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. उसकी तीन छोटी-छोटी बहने हैं. विशाल के पिता वीरेंद्र चंद्रवंशी महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करते हैं.

लापता बच्चे की तलाश जारी

घटना के बाद पड़वा थाना प्रभारी रुपेश कुमार (Rupesh Kumar, Padwa police station in-charge of Palamu) मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर लापता प्रशांत की खोजबीन कर रहे हैं. जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां पर तीन पुल हैं, जबकि रेलवे का निर्माणाधीन पुल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पलामू: पड़वा थाना क्षेत्र(padwa police station area) के कजरी में स्थित अमानत नदी में दो मासूम दोस्त एक साथ डूब गए. दोनों नहाने के लिए नदी में गए थे. हादसा शनिवार शाम को हुआ. एक का शव तो पुलिस ने बरामद कर लिया लेकिन दूसरे बच्चे के शव की तलाशी चल रही है.

इसे भी पढ़ें- नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, एनडीआरफ ने निकाला शव

जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे. पड़वा थाना क्षेत्र के बटसारा का रहने वाला प्रशांत और विशाल एक साथ अमानत नदी में नहाने गए थे. दोनों अमानत नदी के रेलवे ब्रिज के पास डूब गए. वहां मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को डूबते हुए देखा. शोर मचाए जाने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. उसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को तलाशना शुरू किया. अमानत और कोयल के संगम के पास मौजूद शिव मंदिर के पास विशाल कुमार का शव बरामद हुआ है, जबकि प्रशांत अभी भी लापता है. दोनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय कजरी के छात्र हैं. मृतक विशाल कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. उसकी तीन छोटी-छोटी बहने हैं. विशाल के पिता वीरेंद्र चंद्रवंशी महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करते हैं.

लापता बच्चे की तलाश जारी

घटना के बाद पड़वा थाना प्रभारी रुपेश कुमार (Rupesh Kumar, Padwa police station in-charge of Palamu) मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर लापता प्रशांत की खोजबीन कर रहे हैं. जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां पर तीन पुल हैं, जबकि रेलवे का निर्माणाधीन पुल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.