पलामू: पलामू प्रमंडल का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है. जंगल के इलाके में सारे जलस्रोत सूख गए हैं. इसका फायदा शिकारी उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वन विभाग ने मंगलवार को हिरण का शिकार करने की कोशिश के आरोप में दो शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शिकारियों के पास से वन विभाग ने एक देसी बंदूक भी बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों शिकारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़े-Deer HuntIng In Latehar: दो शिकारी गिरफ्तार, हिरण का मांस भी बरामद
वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर की छापेमारीः दरअसल, पलामू के उंटारी रोड, पांडू , मोहम्मदगंज के सीमावर्ती क्षेत्र में हिरण पानी की तलाश में भटक कर लगातार आबादी वाले इलाके में पहुंच रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि शिकारी प्यासे हिरण का शिकार कर रहे हैं. इसी सूचना पर वन विभाग की टीम ने इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में उंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला के जंगल से रामलाल पासवान और ललन भुइयां नामक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में डीएफओ सौमित्रा शुक्ला ने बताया कि दोनों व्यक्ति हिरण का शिकार करने वाले थे.
हिरण का शिकार की आशंका को लेकर वन विभाग अलर्टः मामले में रेंज ऑफिसर संजीव चौधरी ने बताया कि दोनों शिकारी लगातार हिरण की गतिविधि पर नजर रख रहे थे और शिकार करने वाले थे. सोमवार को एक हिरण भटक कर उंटारी रोड के इलाके में आया हुआ था. जिसे रेस्क्यू किया गया है. रेंजर ने बताया कि यह चुनौती भरा वक्त है. जंगल में सारे जलस्रोत सूख गए हैं. कई जगह पर पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, लेकिन यह भी आशंका है कि कृत्रिम जलस्रोत पर शिकारी अपनी नजर बनाए रखेंगे. विभाग इलाके में हाई अलर्ट पर है. पिछले दो महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक हिरण को रेस्क्यू किया गया है. वहीं आधा दर्जन से अधिक हिरण की मौत हो चुकी है. कई हिरण का जंगली जानवर और कुत्तों ने भी शिकार किया है.