ETV Bharat / state

पलामूः दो फर्जी नक्सली गिरफ्तार, डर फैलाने के लिए नक्सली वर्दी का करते थे इस्तेमाल - हैदरनगर थाना

पलामू में दो फर्जी नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. यह अपराधी भय पैदा करने के लिए नक्सल वर्दी का इस्तेमाल कर रहे थे. पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन की टीम ने हैदरनगर से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 2:22 PM IST

पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से दो फर्जी नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. ये अपराधी भय पैदा करने के लिए नक्सल वर्दी का इस्तेमाल कर रहे थे. पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन की ज्वांइट टीम ने रबींद्र पासवान और बाबूलाल राम को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर


झारखंड जनमुक्ति पार्टी के सदस्य
झारखण्ड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में शक्रिय झारखंड जनमुक्ति पार्टी (JJMP) आपराधिक गिरोह है, जो नक्सली वर्दी का इस्तेमाल करता है. यह गिरोह नक्सल गिरोह झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) से अलग है. इस गिरोह का आतंक पलामू के साथ-साथ उतर प्रदेश और बिहार के इलाके में भी है. इसका खुलासा गिरफ्तार JJMP के सदस्यों ने किया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार राइफल, गोली और छह नक्सली वर्दी बरामद किये हैं.

यह भी पढ़ें- पलामूः 36 घंटे की लगातार बारिश ने किया बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

पुलिस चला रही विशेष अभियान
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए रबींद्र और बाबूलाल आपराधिक गिरोह का संचालन करते थे. ये लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने, भय बनाने के लिए नक्सल वर्दी और नाम का इस्तेमाल करते थे. गिरोह के कई सदस्य पहले भी गिरफ्तार हुए हैं और कुछ बांकी हैं. पुलिस आपराधिक और नक्सल गिरोहों को टारगेट कर अभियान चला रही है. अभियान में पलामू एसपी अरुण कुमार सिंह, हुसैनाबाद डीएसपी विजय कुमार, सीआरपीएफ 134 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट रूपेश कुमार शामिल थे.

पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से दो फर्जी नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. ये अपराधी भय पैदा करने के लिए नक्सल वर्दी का इस्तेमाल कर रहे थे. पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन की ज्वांइट टीम ने रबींद्र पासवान और बाबूलाल राम को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर


झारखंड जनमुक्ति पार्टी के सदस्य
झारखण्ड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में शक्रिय झारखंड जनमुक्ति पार्टी (JJMP) आपराधिक गिरोह है, जो नक्सली वर्दी का इस्तेमाल करता है. यह गिरोह नक्सल गिरोह झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) से अलग है. इस गिरोह का आतंक पलामू के साथ-साथ उतर प्रदेश और बिहार के इलाके में भी है. इसका खुलासा गिरफ्तार JJMP के सदस्यों ने किया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार राइफल, गोली और छह नक्सली वर्दी बरामद किये हैं.

यह भी पढ़ें- पलामूः 36 घंटे की लगातार बारिश ने किया बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

पुलिस चला रही विशेष अभियान
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए रबींद्र और बाबूलाल आपराधिक गिरोह का संचालन करते थे. ये लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने, भय बनाने के लिए नक्सल वर्दी और नाम का इस्तेमाल करते थे. गिरोह के कई सदस्य पहले भी गिरफ्तार हुए हैं और कुछ बांकी हैं. पुलिस आपराधिक और नक्सल गिरोहों को टारगेट कर अभियान चला रही है. अभियान में पलामू एसपी अरुण कुमार सिंह, हुसैनाबाद डीएसपी विजय कुमार, सीआरपीएफ 134 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट रूपेश कुमार शामिल थे.

Intro:भय पैदा करने के लिए अपराधी नक्सल वर्दी का कर रहे इस्तेमाल, कथित नक्सली गिरोह JJMP के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

नीरज कुमार । पलामू

लोगो के बीच भय पैदा करने के लिए आपराधिक गिरोह नक्सली वर्दी का इस्तेमाल कर रहे हैं। झारखण्ड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में आपराधिक झारखंड जनमुक्ति पार्टी (JJMP) आपराधिक गिरोह है जो नक्सली वर्दी का इस्तेमाल करता है। झारखंड जनमुक्ति पार्टी झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) से अलग है। इस गिरोह का आतंक पलामू के साथ साथ उतरप्रदेश और बिहार के इलाके में भी है। इसका खुलासा गिरफ्तार JJMP के सदस्यों ने किया है। पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 134 बटालियन की टीम ने हैदरनगर थाना क्षेत्र से रबीन्द्र पासवान उर्फ डीजीएम और बाबूलाल राम को गिरफ्तार किया है। दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने चार रायफल, गोली और छह नक्सल वर्दी बरामद किया है।


Body:पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए रबीन्द्र और बाबूलाल आपराधिक गिरोह का संचालन करते थे। ये लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने ,भय बनाने के लिए नक्सल वर्दी और नाम का इस्तेमाल करते थे। गिरोह के कई सदस्य पहले भी गिरफ्तार हुए है और कुछ की बाकी है। पुलिस आपराधिक और नक्सल गिरोहों को टारगेट कर अभियान चला रही है। अभियान में पलामू अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह हुसैनाबाद डीएसपी विजय कुमार, सीआरपीएफ 134 बटालियन के उपकमांडेन्ट रूपेश कुमार शामिल थे।


Conclusion:भय पैदा करने के लिए अपराधी नक्सल वर्दी का कर रहे इस्तेमाल, कथित नक्सली गिरोह JJMP के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.