पलामूः जिले की हुसैनाबाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ हुसैनाबाद से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उन दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोर बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू निवासी है. दोनों आरोपियों के नाम विकास कुमार सिंह उर्फ सोनू और हुसैनाबाद निवासी डिम्पल कुमार है.
ये भी पढ़ें-देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक, ब्रिटेन से लौटे छह लोग संक्रमित
उन्होंने बताया कि दोनों को केंद्रीय करा मेदिनीनगर भेज दिया गया है. गिरफ्तार चोरों के साथ चोरी की दो बाइक भी बरामद हुईं हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.