पलामूः पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. TSPC कमांडर अभय यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है. अभय यादव ने पलामू रेंज कट ऑफ पुलिस अधिकारियों के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है. उस पर पलामू के चैनपुर, रामगढ़, गढ़वा के रमकंडा और रंका के इलाके में कई नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. अभय यादव मूल रूप से पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसरमु का रहने वाला है.
TSPC कमांडर अभय यादव ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. वो कुछ वर्ष पहले जेल गया था. जेल से निकलने के बाद चैनपुर और रामगढ़ के इलाके में फिर से TSPC को खड़ा किया था. हाल के दिनों में लेवी के लिए अभय यादव के दस्ते ने चैनपुर और रामगढ़ के इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. अभय यादव ने इलाके में खुद से दस्ता तैयार किया था. उसके दस्ते में 7 सदस्य हैं, जिसमें से अब तक तीन गिरफ्तार हो कर जेल जा चुके हैं. उसने पलामू को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस चैनपुर रामगढ़ के इलाके में सर्च अभियान चला रही. हालांकि अभय यादव के समर्पण की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
टॉप TSPC कमांडर अभय यादव ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस के सामने किए अहम खुलासे
पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टॉप TSPC कमांडर अभय यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उस पर पलामू और गढ़वा में कई मामले दर्ज हैं. हालांकि गिरफ्तारी की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
पलामूः पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. TSPC कमांडर अभय यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है. अभय यादव ने पलामू रेंज कट ऑफ पुलिस अधिकारियों के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया है. उस पर पलामू के चैनपुर, रामगढ़, गढ़वा के रमकंडा और रंका के इलाके में कई नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. अभय यादव मूल रूप से पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसरमु का रहने वाला है.
TSPC कमांडर अभय यादव ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. वो कुछ वर्ष पहले जेल गया था. जेल से निकलने के बाद चैनपुर और रामगढ़ के इलाके में फिर से TSPC को खड़ा किया था. हाल के दिनों में लेवी के लिए अभय यादव के दस्ते ने चैनपुर और रामगढ़ के इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. अभय यादव ने इलाके में खुद से दस्ता तैयार किया था. उसके दस्ते में 7 सदस्य हैं, जिसमें से अब तक तीन गिरफ्तार हो कर जेल जा चुके हैं. उसने पलामू को कई अहम जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस चैनपुर रामगढ़ के इलाके में सर्च अभियान चला रही. हालांकि अभय यादव के समर्पण की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.