पालमू: कोरोना वायरस के डर से जिले से बाहर के राज्यों में जाने वाले लोग अब अपना टिकट कैंसिल करवाने में लगे हैं. पलामू से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली, गुजरात, मुम्बई और चेन्नई के इलाकों में काम करने जाते हैं. होली के बाद से मजदूरों का पलायन शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के डर से बहुत ही कम मजदूर बाहर जा रहे हैं.
ट्रेनों में आसानी से मिल रहा है सीट
धनबाद रेल डिवीजन राज्य का दूसरा सबसे अधिक आय वाला रेलवे स्टेशन है. यहां से होकर जाने वाली गरीब रथ ट्रेन जो दिल्ली जाती है, सामान्य तौर पर एक महीने तक कि बुकिंग में 200 से 250 तक वेटिंग रहती है, लेकिन 23 मार्च तक सिर्फ 37 वेटिंग है. उसके बाद 250 से अधिक सीटे खाली है. यही हाल लगभग सभी ट्रेनों का है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का डर: पहचान छिपाकर रह रहे थे इटली के 2 नागरिक, होटल प्रशासन ने विधायक को दी जानकारी
सिनेमा हॉल और जिम संचालक को हो रहा नुकसान
कोरोना वायरस को लेकर सिनेमा हॉल और जिम को बंद कर दिया गया है. पलामू में मेदनीनगर और हुसैनाबाद में सिनेमा हॉल संचालित है. दोनों के बंद हो जाने से सीधे तौर पर 60 से अधिक कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, जबकि 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान सिनेमा हॉल संचालकों को हो रहा है.
10 लाख का नुकशान
पलामू में करीब आधा दर्जन के करीब जिम है और सभी को बंद कर दिया गया है. इसके बंद होने से संचालकों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. पलामू में करीब 40 निजी स्कूल है, जिनमें करीब 200 से अधिक बसों का संचालन होता है. स्कूल बस बंद होने से पेट्रोल पंपों को प्रतिदिन 10 लाख के करीब नुकसान हुआ है.