पलामू: रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर पहली बार 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी (Train running at speed of 120 KMPH) है. रेलवे फ्रेट कॉरिडोर (Railway Freight Corridor) पर राजहरा रेलवे स्टेशन और सिगसिगी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन को चलाया गया था. रेलवे के सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर के तहत धनबाद रेल डिवीजन में पहली बार फ्रेट कॉरिडोर पर ट्रेन इतनी रफ्तार से दौड़ी है. राजहरा धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत है जबकि सिगसिगी दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अंतर्गत है. दरअसल, सोननगर से पतरातू तक रेलवे फ्रेट कोरिडोर के तहत रेलवे की थर्ड लाइन बिछाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- थर्ड लाइन से कैसे दो हिस्सों में बंट जाएगा पलामू टाइगर रिजर्व, जानिए मामला क्यों पहुंचा है पीएम के पास
पहले चरण में राजहरा से सिगसिगी के बीच थर्ड लाइन का काम पूरा हुआ है. सोमवार को दोपहर बाद दोनों रेलवे स्टेशन के बीच गुड्स ट्रेन को चलाया गया था. गुड्स ट्रेन 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली है. रेलवे के ट्रायल को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, रेलवे ट्रैक से ग्रामीण और अन्य लोगों को दूर रहने का आग्रह किया गया था. रेलवे ने लोगों से यह भी आग्रह किया था कि वह अपनी मवेशी को रेलवे ट्रैक से अलग रखें. रेलवे के ट्रायल के दौरान हाजीपुर जोन के मुख्य विद्युत अभियंता रंजन श्रीवास्तव भी मौजूद थे. इस दौरान नवनिर्मित ओवरहेड केबल की जांच की गई जिसे मुख्य विद्युत अभियंता ने स्वीकृति दिया है. दरअसल, ट्रायल के दौरान धीमी गति से ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था जिसकी अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचाई गई.
मंगलवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त कोलकाता के सुभौमिक मित्रा द्वारा थर्ड लाइन का निरीक्षण किया जाएगा. इलेक्शन के बाद थर्ड लाइन पर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिल जाएगी. रेलवे की स्टाइल के दौरान धनबाद रेल डिवीजन के एडीआरएम अशोक कुमार महथा, दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के एडीआरएम राकेश रोशन समेत कई रेल अधिकारी मौजूद थे.