पलामू: नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने बाघों की गिनती का आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया है. झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व में एक बाघ की पुष्टि हुई है. दरअसल, नवंबर 2022 से 22 मार्च 2023 तक पूरे देश भर में बाघों की गिनती हुई थी. झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व में भी बाघों की गिनती हुई थी, बाघों के गिनती से संबंधित आंकड़ा शनिवार को जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: सारंडा से सतपुड़ा तक विकसित होगा ग्रास लैंड, पलामू टाइगर रिजर्व की पहल पर तैयार हो रहा है बाघों के लिए प्रेबेस
बता दें कि जारी नए आंकड़े के मुताबिक पलामू टाइगर रिजर्व में एक बाघ की पुष्टि हुई है. 2018 में बाघों की गिनती संबंधित जारी आंकड़े में पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघों की संख्या शून्य बताई गई थी. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पलामू टाइगर रिजर्व के बाघ के स्केट रिपोर्ट के आधार पर संख्या जारी किया है.
गिनती के लिए भेजे गए थे 14 स्कैट सैंपल: पलामू टाइगर रिजर्व की तरफ से बाघों की गिनती के दौरान 14 स्कैट भेजे गए थे. जबकि पांच हजार से भी अधिक फोटो का अध्ययन किया गया था. 14 स्टेट के सैंपल में 10 तेंदुआ जबकि 2 बाघों की पुष्टि हुई थी. दो सैंपल खराब हो गए थे. दोनों स्कैट का डीएनए टेस्ट किया गया. जिसमें दोनों स्कैट एक ही बाघ का पाया गया. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि 22 मार्च 2023 तक के ये सैंपल रिपोर्ट हैं. उसके बाद भी कई सैंपल का रिपोर्ट भेजा गया है. यह सुखद है कि जीरो से एक पर आंकड़ा पहुंचा है. पीटीआर में बाघों की मौजूदगी के लिए योजना तैयार की गई है. इसके लिए काम भी किया जा रहा है.
सेंट्रल इंडिया ईस्टर्न घाट कॉरिडोर का हिस्सा है पलामू टाइगर रिजर्व: पलामू टाइगर रिजर्व नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सेंट्रल ईस्टर्न घाट कॉरिडोर का हिस्सा माना जाता है. बाघों की गिनती से संबंधित जारी आंकड़े में पूरे देश भर में 3682 बाघों की संख्या बताई गई है. झारखंड में मात्र एक बाघ बताया गया है, जो कि पलामू टाइगर रिजर्व में है. इस कॉरिडोर में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान शामिल है. इस कॉरिडोर में बाघों की संख्या 1439 बताई गई है.