ETV Bharat / state

Crime News Palamu: पलामू में बुजुर्गों को निशाना बना रहा ठग गिरोह, कभी पुलिस बनकर तो कभी ग्राहक बनकर कर उड़ा रहे ज्वेलरी - एएसपी ऋषभ गर्ग

पलामू में इन दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो बुजुर्गों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. इस गिरोह का संबंध एक खास गैंग से है. पलामू पुलिस के अनुसार गैंग में कई महिलाएं भी शामिल हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-June-2023/jh-pal-01-thago-ka-giroh-pkg-7203481_04062023110051_0406f_1685856651_560.jpg
Thug Gang Targeting Elderly In Palamu
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 12:50 PM IST

एसएसपी का बयान

पलामूः बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि पलामू में ठग गिरोह सक्रिय है जो बुजुर्गों को निशाना बना रहा है. इस गरोह में महिलाएं भी शामिल हैं. गिरोह का संबंध लूट, छिनतई और ठगी के लिए चर्चित कोढ़ा गैंग से है. यह गिरोह खुद को कभी पुलिस, कभी जेवरात साफ करने वाला, कभी जेवरात खरीदने वाला बताता है लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. पलामू के विभिन्न इलाकों में पिछले छह माह में 30 से अधिक ठगी की वारदातें हुई हैं. जिसमें 90 प्रतिशत घटनाओं में बुजुर्ग और महिलाओं के शामिल होने की बात सामने आ रही है. ठग आसानी ने बुजुर्गों और महिलाओं को झांसे में ले रहे हैं और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं.दरअसल, पलामू के इलाके में पिछले सप्ताह तीन चौंकाने वाली घटनाएं हुई हैं.

ये भी पढ़ें-पहले लेवी के लिए कॉल किया, फिर कुछ ही घंटे बाद फूंक दिया जेसीबी

खुद को पुलिस बता कर बुजुर्ग महिला के जेवरात किए गायबः पहली घटना में एक बुजुर्ग महिला बाजार में जा रही थी. इसी क्रम में चार युवकों ने महिला को रोका और खुद को पुलिस वाला बता कर कहा कि बाजार में लूट हई है. जेवरात पहन कर आगे जाने पर रोक है. इसके बाद बुजुर्ग महिला ने जेवरात उतार दिया. जिसके बाद चारों युवक महिला के लाखों के जेवरात लेकर चंपत हो गए.

ज्वेलरी दुकान में घुस कर जेवरात किए गायबः दूसरी घटना में मेदिनीनगर के एक जेवरात दुकान में तीन महिलाएं खरीदारी के बहाने घुसी थीं. महिलाओं ने दुकानदार को झांसे में लिया और जेवरात गायब कर दिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार ने मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करायी है.

बेटा बन कर घर में घुसा और 90 हजार की ठगी कर फरारः तीसरी घटना मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के एक गांव में हुई है. जिसमें एक व्यक्ति का बेटा कई वर्षों पहले गायब हो गया था. फिर अचानक एक व्यक्ति खुद को गायब होने वाला बेटा बता कर कुछ दिन घर में रहा और 90 हजार रुपए ठग कर फरार गया.

पुलिस ने खंगाल रही कॉल डिटेल, गिरोह को किया जा रहा ट्रैकः पलामू पुलिस गिरोह को पकड़ने के लिए कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. इस संबंध में एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस ने ठगी वाले स्थानों का कॉल डिटेल खंगाल है. कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस चेकिंग के दौरान कभी भी जेवरात और पैसे की मांग नहीं करती है. यह लोगों को समझने की जरूरत है. अगर कोई व्यक्ति जेवरात और पैसे की मांग कर रहा है तो लोग सीधे इसकी जानकारी पुलिस को दें. उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि गिरोह के लोग बुजुर्गों को अधिक निशाना बना रहे हैं.

एसएसपी का बयान

पलामूः बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि पलामू में ठग गिरोह सक्रिय है जो बुजुर्गों को निशाना बना रहा है. इस गरोह में महिलाएं भी शामिल हैं. गिरोह का संबंध लूट, छिनतई और ठगी के लिए चर्चित कोढ़ा गैंग से है. यह गिरोह खुद को कभी पुलिस, कभी जेवरात साफ करने वाला, कभी जेवरात खरीदने वाला बताता है लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. पलामू के विभिन्न इलाकों में पिछले छह माह में 30 से अधिक ठगी की वारदातें हुई हैं. जिसमें 90 प्रतिशत घटनाओं में बुजुर्ग और महिलाओं के शामिल होने की बात सामने आ रही है. ठग आसानी ने बुजुर्गों और महिलाओं को झांसे में ले रहे हैं और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं.दरअसल, पलामू के इलाके में पिछले सप्ताह तीन चौंकाने वाली घटनाएं हुई हैं.

ये भी पढ़ें-पहले लेवी के लिए कॉल किया, फिर कुछ ही घंटे बाद फूंक दिया जेसीबी

खुद को पुलिस बता कर बुजुर्ग महिला के जेवरात किए गायबः पहली घटना में एक बुजुर्ग महिला बाजार में जा रही थी. इसी क्रम में चार युवकों ने महिला को रोका और खुद को पुलिस वाला बता कर कहा कि बाजार में लूट हई है. जेवरात पहन कर आगे जाने पर रोक है. इसके बाद बुजुर्ग महिला ने जेवरात उतार दिया. जिसके बाद चारों युवक महिला के लाखों के जेवरात लेकर चंपत हो गए.

ज्वेलरी दुकान में घुस कर जेवरात किए गायबः दूसरी घटना में मेदिनीनगर के एक जेवरात दुकान में तीन महिलाएं खरीदारी के बहाने घुसी थीं. महिलाओं ने दुकानदार को झांसे में लिया और जेवरात गायब कर दिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार ने मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज करायी है.

बेटा बन कर घर में घुसा और 90 हजार की ठगी कर फरारः तीसरी घटना मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के एक गांव में हुई है. जिसमें एक व्यक्ति का बेटा कई वर्षों पहले गायब हो गया था. फिर अचानक एक व्यक्ति खुद को गायब होने वाला बेटा बता कर कुछ दिन घर में रहा और 90 हजार रुपए ठग कर फरार गया.

पुलिस ने खंगाल रही कॉल डिटेल, गिरोह को किया जा रहा ट्रैकः पलामू पुलिस गिरोह को पकड़ने के लिए कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. इस संबंध में एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस ने ठगी वाले स्थानों का कॉल डिटेल खंगाल है. कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस चेकिंग के दौरान कभी भी जेवरात और पैसे की मांग नहीं करती है. यह लोगों को समझने की जरूरत है. अगर कोई व्यक्ति जेवरात और पैसे की मांग कर रहा है तो लोग सीधे इसकी जानकारी पुलिस को दें. उन्होंने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि गिरोह के लोग बुजुर्गों को अधिक निशाना बना रहे हैं.

Last Updated : Jun 4, 2023, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.