पलामूः मेदिनीनगर टाउन थाने की पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक स्कूटी में बम लेकर घूम रहे हैं और प्रेम प्रसंग में किसी की हत्या करने की योजना है. इस सूचना पर पुलिस ने स्टेशन रोड में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी की तलाशी ली, तो डिक्की से बम बरामद किया गया. बम मिलते ही तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ेंःअंधविश्वास और जमीन विवाद में मां और बेटे की हत्या, आरोपियों ने किया सरेंडर
गिरफ्तर युवक का नाम शहनवाज अंसारी, अफसर आरिफ और आदिल खान है. पुलिस ने बताया कि स्टेशन रोड में एक संदिग्ध स्कूटी खड़ी थी. यह स्कूटी के पास पुलिस काफी देर तक खड़ी रही. तीनों युवक स्कूटी के पास पहुंचा, तो तीनों से पूछताछ की. लेकिन संतोषजनक जबाव नहीं दिया, तो स्कूटी की तलाशी की. स्कूटी की डिक्की से बम मिला. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक अभिषेक नामक युवक की हत्या करने वाला था.
भेजा गया जेल
मेदिनीनगर एसडीपीओ विजय शंकर ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है, ताकि बम कहां से लाया, इसकी जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि अभिषेक और शहनवाज का एक ही लकड़ी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस प्रेम प्रसंग में शहनवाज, अभिषेक की हत्या करना चाहता था. उन्होंने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल, तीनों युवकों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.