पलामू: अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलामू चतरा सीमावर्ती क्षेत्र से पंजाब भेजा जा रहा चार क्विंटल डोडा को पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर में दो पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ जबकि एक चतरा का रहने वाला है. गिरफ्तार तस्करों ने अफीम के कारोबार का पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है. जिसके बाद पलामू पुलिस बड़ी अभियान चला रही है.
पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अफीम की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाडी बड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने दो पिकअप वैन में लदे डोडा को जब्त किया है. जबकि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े- प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, सिर कूचकर उतारा मौत के घाट
पंजाब भेजा जा रहा था डोडा
गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि चतरा से डोडा को जमा किया गया था, उसके बाद इसे लातेहार के हेरहंज के इलाके में ले जाया जा रहा था. वहीं से डोडा को पंजाब भेजा जाना था. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ा अफीम तस्कर गिरोह भारी मात्रा में डोडा लेकर लातेहार के इलाके में जाने वाला है. इसी सूचना के आलोक में पांकी बालूमाथ रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया था. चेकिंग अभियान के क्रम में दो पिकअप वैन में चार क्विंटल डोडा को लोड कर ले जाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने डोडा को बरामद किया. पोस्ता के फसल से डोडा को तैयार किया जाता है. बाद में डोडा से ही अफीम तैयार किया जाता है.