ETV Bharat / state

धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के आरोप में प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख समेत तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल - Case of land grab by fraud in Haidarnagar Palamu

पलामू जिले के हैदरनगर में धोखाधड़ी और जालसाजी कर जमीन हड़पने के आरोप में मोहम्मदगंज प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

three people arrested in palamu
पलामू में तीन लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:17 PM IST

पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के तारा गांव में एक ही भूमि को दो बार म्यूटेशन कराकर अपने नाम कराने और उस पर कब्जा करने के आरोपी पूर्व उप प्रमुख मो. एजाज अंसारी ने मो. हफीज अंसारी के खिलाफ एविक्शन सूट दायर की. इसकी जानकारी मिलने पर भू- स्वामी मो. हफीज अंसारी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर उनके विरुद्ध भूमि के मालिकाना हक संबधित सभी दस्तावेज पेश किए और कार्रवाई का आग्रह किया है.

न्यायालय के आदेश पर इस मामले की तत्कालीन एसडीपीओ विजय कुमार ने पूरी जांच कर मो. एजाज अंसारी समेत पांच लोगों को दोषी पाते हुए हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मो. हफीज अंसारी के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी कर जमीन अपने नाम कराने का आरोप मो. एजाज अंसारी पर है. इस मामले में मो. एजाज अंसारी समेत पांच लोगों मो. इलियास अंसारी, मो. सज्जाद रजा, मो. हमाद रजा और मो. जहांगीर अंसारी को आरोपी बनाया गया है.

मो. हफीज अंसारी ने शिकायत की है कि उनकी भूमि जबरन खाली करने और उस भूमि पर अपना कथित मालिकाना हक जताने का प्रयास पूर्व उप प्रमुख मो. एजाज अंसारी ने करके उनकी भूमि पर मकान भी बना लिया है. साथ ही उन्हें ही घर भाड़े पर देने और किराया वसूली किए जाने का फर्जी कागजात भी पूर्व उप प्रमुख ने बना लिया है. मो. हफीज अंसारी ने न्यायालय को ऑफलाइन राजस्व रसीद, खतियान और डीड दिखाया है. उन्होंने बताया है कि आरोपियों ने राजस्व कर्मचारी से मिलकर उनकी भूमि ऑनलाइन अपने नाम करवा ली है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के सपनों का गांव आरा केरम पूरी तरह से है आत्मनिर्भर, जानिए पूरी कहानी


इनके कागजात की जांच निर्वतमान एसडीपीओ विजय कुमार ने मोहम्मदगंज के अंचल पदाधिकारी से की थी. जिसमें पूर्व उप प्रमुख मो. एजाज अंसारी के कागजात को फर्जी पाया गया. उसके बाद उन्होंने हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने हैदरनगर थाना के लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान उक्त मामले में तत्काल गिरफतारी करने का आदेश हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद को दिया.

थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में न्यायालय के आदेश और एसडीपीओ के निर्देश पर पांच में तीन आरोपियों को धोखाधड़ी और जालसाजी किए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. इसमें मोहम्मदगंज के पूर्व उप प्रमुख मो. एजाज अंसारी के अलावा मो. इलियास अंसारी व मो. हमाद अंसारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले के दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.

वर्तमान में दो आरोपी मो. सज्जाद अंसारी और मो. जहांगीर अंसरी फरार बताये गये हैं. नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद से हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज थाना में लंबित सभी मामलों की बारी-बारी समीक्षा की गई. उन्होंने मामलों का जल्द निष्पादन करने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है. उन्होंने कहा है कि मामलों को लटकाना छोड़ें, उनका शीघ्र निष्पादन करें. एसडीपीओ की कार्रवाई से हड़कंप है.

पलामूः जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के तारा गांव में एक ही भूमि को दो बार म्यूटेशन कराकर अपने नाम कराने और उस पर कब्जा करने के आरोपी पूर्व उप प्रमुख मो. एजाज अंसारी ने मो. हफीज अंसारी के खिलाफ एविक्शन सूट दायर की. इसकी जानकारी मिलने पर भू- स्वामी मो. हफीज अंसारी ने न्यायालय में परिवाद दायर कर उनके विरुद्ध भूमि के मालिकाना हक संबधित सभी दस्तावेज पेश किए और कार्रवाई का आग्रह किया है.

न्यायालय के आदेश पर इस मामले की तत्कालीन एसडीपीओ विजय कुमार ने पूरी जांच कर मो. एजाज अंसारी समेत पांच लोगों को दोषी पाते हुए हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मो. हफीज अंसारी के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी कर जमीन अपने नाम कराने का आरोप मो. एजाज अंसारी पर है. इस मामले में मो. एजाज अंसारी समेत पांच लोगों मो. इलियास अंसारी, मो. सज्जाद रजा, मो. हमाद रजा और मो. जहांगीर अंसारी को आरोपी बनाया गया है.

मो. हफीज अंसारी ने शिकायत की है कि उनकी भूमि जबरन खाली करने और उस भूमि पर अपना कथित मालिकाना हक जताने का प्रयास पूर्व उप प्रमुख मो. एजाज अंसारी ने करके उनकी भूमि पर मकान भी बना लिया है. साथ ही उन्हें ही घर भाड़े पर देने और किराया वसूली किए जाने का फर्जी कागजात भी पूर्व उप प्रमुख ने बना लिया है. मो. हफीज अंसारी ने न्यायालय को ऑफलाइन राजस्व रसीद, खतियान और डीड दिखाया है. उन्होंने बताया है कि आरोपियों ने राजस्व कर्मचारी से मिलकर उनकी भूमि ऑनलाइन अपने नाम करवा ली है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के सपनों का गांव आरा केरम पूरी तरह से है आत्मनिर्भर, जानिए पूरी कहानी


इनके कागजात की जांच निर्वतमान एसडीपीओ विजय कुमार ने मोहम्मदगंज के अंचल पदाधिकारी से की थी. जिसमें पूर्व उप प्रमुख मो. एजाज अंसारी के कागजात को फर्जी पाया गया. उसके बाद उन्होंने हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने हैदरनगर थाना के लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान उक्त मामले में तत्काल गिरफतारी करने का आदेश हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद को दिया.

थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में न्यायालय के आदेश और एसडीपीओ के निर्देश पर पांच में तीन आरोपियों को धोखाधड़ी और जालसाजी किए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. इसमें मोहम्मदगंज के पूर्व उप प्रमुख मो. एजाज अंसारी के अलावा मो. इलियास अंसारी व मो. हमाद अंसारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले के दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.

वर्तमान में दो आरोपी मो. सज्जाद अंसारी और मो. जहांगीर अंसरी फरार बताये गये हैं. नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद से हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज थाना में लंबित सभी मामलों की बारी-बारी समीक्षा की गई. उन्होंने मामलों का जल्द निष्पादन करने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है. उन्होंने कहा है कि मामलों को लटकाना छोड़ें, उनका शीघ्र निष्पादन करें. एसडीपीओ की कार्रवाई से हड़कंप है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.