पलामूः रविवार का दिन जिला के लिए हादसों भरा रहा. जिला के अलग अलग इलाकों में अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति के ट्रेन से गिरने के बाद उसके दोनों पैर कट गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Crime News Ranchi: रांची में युवती का शव बरामद, घर में फंदे से लटकी हुई मिली लड़की
पहली घटनाः पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव में रविवार को बाइक और ऑटो में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार अजय यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. ये सभी मकर संक्रांति का मेला देखकर पेट्रोल लेने के लिए पंप पर जा रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक की टक्कर ऑटो से हो गई. जिसमें चैनपुर के रहने वाले अजय यादव की मौत मौके पर ही हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. हादसे में गंभीर दोनों लोगों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया.
दूसरी घटनाः एक और मामले में पलामू के छतरपुर में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. एमएमसीएच में इलाज के क्रम में इस महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है.
तीसरी घटनाः पलामू के चियांकि के इलाके से तीन दिन पहले सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार को MMCH में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. उस व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
मालगाड़ी से गिरकर व्यक्ति का पैर कटाः वहीं एक अलग हादसे में मालगाड़ी से गिरने गोरखनाथ नामक व्यक्ति का पैर कट गया. गोरखनाथ लातेहार के बरवाडीह का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार गोरखनाथ के बाद इस पर मालगाड़ी पर लटक गया था. उसे डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरना था पर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी नहीं रुकी. जिससे वह लटक कर काफी दूर चला गया था. डालटनगंज में वह उतरने की कोशिश कर रहा था, इसी क्रम में वह मालगाड़ी से गिर गया. इसमें गोरखनाथ के पैर कट गए हैं.