पलामू: प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से पुलिस ने बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से दो पिस्टल और कई कारतूस जब्त किए हैं. झारखंड पुलिस को कई महीनों से इस गैंग के अपराधियों की तलाश थी.
कोढ़ा गैंग ने ही जून 2017 में पलामू में आईसीआईसीआई के कैश वैन से 54 लाख रुपये लूट लिए थे. इसके अलावा भी इनपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बिहार और झारखंड में इस गैंग के अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
कोढ़ा गैंग का संचालन बिहार के कटिहार जिला से होता है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनू यादव, मुन्ना यादव, रितिक यादव के नाम शामिल हैं. तीनों अपराधी कटिहार के रौतारा के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार तीनों पलामू और गढ़वा के इलाके में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोढ़ा गैंग के अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में आये हुए हैं. जिसके आधार पर झारखंड पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कर तीनों को गिरफ्तार किया. हालांकि छापेमारी के दौरान एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया.