पलामू: कोरोना से ठीक हुए तीन मरीज को घर भेजा गया है. स्वाथ्य विभाग ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झूमर से ठीक हुए मरीजों का स्वागत किया. बता दें कि ठीक हुए तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू के रहने वाले है. तीनों पलामू के तूंबागाड़ा के कोविड हॉस्पीटल में तीनों भर्ती थे. तीनों का शुक्रवार को दूसरा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद सभी को कोविड अस्पताल में एक समारोह का आयोजन कर घर भेजा गया.
ये भी देखें- झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव जिला बना गढ़वा, यहां मिले 23 मरीज
14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे, डीसी की मौजूदगी में सभी गए घर
तीनों कोरोना मरीज को पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी की मौजूदगी में सभी को घर भेजा गया. सभी को 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. इस दौरान पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि तीनों को आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार काढ़ा, हल्दी दूध दिया गया. इसके अलावा मेडिसिन भी दिए गए है.